कसौली जा रहे हैं तो वहां जरूर जाए इन 6 जगहों पर : ट्रिप का मजा होगा दोगुना

by

एएम नाथ । कसौली : हिमाचल प्रदेश में बसा छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन कसौली, अब सिर्फ सीनिक व्यू और शांत मौसम के लिए ही नहीं, बल्कि अपने खास ट्रैवल एक्सपीरियंस के लिए भी जाना जाने लगा है. शिमला और चंडीगढ़ के बीच बसा यs कस्बा, धीरे-धीरे भीड़-भाड़ वाले हिल स्टेशनों का सुकूनभरा ऑप्शन बनकर उभरा है।

खास बात ये है कि कसौली हर तरह के ट्रैवलर के लिए परफेक्ट है, चाहे आप फैमिली ट्रिप पर जा रहे हों, कपल हों, या फिर सोलो ट्रैवलर.

अगर आप भी कसौली की ओर रुख कर रहे हैं, तो यहां की कुछ खास जगहें और एक्सपीरियंस ऐसे हैं जिन्हें मिस करना नहीं चाहिए. ये न सिर्फ आपकी ट्रिप को यादगार बनाएंगे, बल्कि आपको प्रकृति और इतिहास से भी गहराई से जोड़ेंगे. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कसौली में आप क्या-क्या कर सकते हैं और कहां-कहां घूम सकते हैं.

1. मंकी पॉइंट की ट्रेकिंग और हनुमान मंदिर के दर्शन

कसौली का सबसे ऊंचा स्थान मंकी पॉइंट न सिर्फ ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए परफेक्ट है, बल्कि धार्मिक रूप से भी खास है. माना जाता है कि ये वही जगह है जहां से हनुमान जी संजीवनी बूटी लाते समय गुजरे थे. यहां एक छोटा-सा मंदिर भी है जो स्थानीय लोगों और टूरिस्ट के बीच श्रद्धा का केंद्र है. ऊपर से नीचे तक पहुंचने का रास्ता रोमांच से भरा है, और एक बार जब आप चोटी पर पहुंच जाते हैं, तो आसपास की घाटियों, चंडीगढ़ और सतलुज नदी मनमहोक नजारा देख सकते हैं।

2. गिल्बर्ट ट्रेल पर सुकून भरी सैर

अगर आप शांत वातावरण और हरियाली के बीच कुछ वक्त बिताना चाहते हैं, तो गिल्बर्ट ट्रेल आपके लिए एकदम सही जगह है. ये लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा ट्रैक है जो देवदार और चीड़ के घने जंगलों से होकर गुजरता है. ट्रेक के दौरान आपको कई तरह की चिड़ियों की आवाज़ें सुनाई देंगी और क्लीन, फ्रेश एयर का अहसास होगा. ये जगह फोटोग्राफी और नेचर वॉक के लिए परफेक्ट मानी जाती है।

3. मॉल रोड पर लोकल फूड और शॉपिंग का मजा लें

छोटा लेकिन रंगीन कसौली मॉल रोड लोकल कल्चर से रूबरू होने का बेहतरीन जरिया है. यहां पर बने छोटे-छोटे स्टॉल्स और दुकानों पर आप हिमाचली वूलन कपड़े, हैंडमेड क्राफ्ट्स, पेंटिंग्स और लकड़ी की चीजें खरीद सकते हैं. खाने के शौकीन लोग यहां गरम-गरम मोमो, सूप, बन गुलाब जामुन और मसालेदार मैगी जैसे स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं।

क्राइस्ट चर्च की सुंदरता को करीब से देखें

कसौली की शांति भरी वादियों के बीच स्थित क्राइस्ट चर्च ब्रिटिश वास्तुकला का शानदार उदाहरण है. पीले रंग की इस इमारत में बनी रंगीन कांच की खिड़कियां (स्टेन्ड ग्लास) और सामने फैला चर्च गार्डन इसे फोटोजेनिक भी बनाते हैं. चर्च के अंदर का शांत वातावरण और प्रार्थना की ध्वनि मन को अंदर तक शांति देती है।

5. सनसेट पॉइंट पर डूबते सूरज का देखें नजारा

अगर आप सूरज के ढलते हुए रंगों को कैमरे में कैद करना चाहते हैं, तो कसौली का सनसेट पॉइंट मिस नहीं करना चाहिए. ये जगह खासकर शाम के समय बेहद सुंदर लगती है जब सूर्य की सुनहरी किरणें पहाड़ियों के पीछे छुपती हैं और आसमान गुलाबी, नारंगी और बैंगनी रंगों में रंग जाता है. यहां बैठकर आप गरम चाय के साथ दिन का सबसे सुकून भरा नजारा एक अलग ही एक्सपीरियंस देता है।

6. कालकाशिमला टॉय ट्रेन का का लें मजा

हालांकि कसौली के पास कोई सीधी रेलवे स्टेशन नहीं है, लेकिन नजदीकी कालका से शुरू होने वाली टॉय ट्रेन यात्रा एक बार जरूर करनी चाहिए. ये ट्रेन लगभग 96 किलोमीटर की दूरी 100 से ज्यादा सुरंगों और पुलों को पार करती है. इस दौरान आपको हरे-भरे जंगल, घाटियां और छोटे-छोटे गांव दिखते हैं जो आपकी यात्रा को यादगार बना देते हैं. यह ट्रेन यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

केवीके बाहोवाल में धान की पराली के प्रबंधन की ट्रेनिंग के लिए शिविर लगाया गया

माहिलपुर – कृषि विज्ञान केंद्र होशियारपुर द्वारा धान की पराली के खेत मे ही प्रबंधन के लिए केवीके बाहोवाल में किसानों को सिखलाई देने के लिए शिविर लगाया गया जिसमे माहिलपुर ब्लाक के कई...
article-image
पंजाब

विद्यार्थियों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता सुरक्षित भविष्य का संकेत : खन्ना 

रेडक्रॉस में तकनीकी शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों में सर्वाधिक जागरूक विद्यार्धियों को खन्ना ने किया पुरुस्कृत होशियारपुर 10  अक्टूबर :  भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के  पूर्व वाईस चेयरमैन अविनाश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नड्डा की जगह कौन..! – 27 फरवरी को हिमाचल की एक राज्यसभा सहित 56 सीटों के लिए होगा मतदान

एएम नाथ। शिमला : 27 फरवरी को हिमाचल की एक राज्यसभा सहित 56 सीटों के लिए मतदान होगा। इस बाबत चुनाव शेड्यूल जारी कर दिया गया है। गौर हो कि 2 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश...
article-image
हिमाचल प्रदेश

4.15 लाख जुर्माना, 45 क्विंटल कशमल की जड़ें बरामद : तीसरा के सनबाल और आस पास  पंचायतों मे अवैध रूप से कशमल की जड़ें निकालते पकड़े दो दर्जन लोग

एएम नाथ। चम्बा :    चुराह वन मंडल में वन विभाग ने अवैध रूप से कशमल की जड़ें निकालने के मामले में दो दर्जन लोगों को 4.15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ...
Translate »
error: Content is protected !!