कांगड़ा वैली कार्निवल की पाँचवीं संध्या पर “पहाड़ी स्टार नाइट” पर देखने को मिली संगीत और नृत्य की अनुपम छटा

by
कुलदीप शर्मा की नाटी की प्रस्तुतियों पर झूमे दर्शक, ड्रोन शो रहा विशेष आकर्षण का केंद्र
एएम नाथ।   धर्मशाला, 28 दिसम्बर : कांगड़ा वैली कार्निवल 2025 के अंतर्गत पाँचवीं संध्या को 28 दिसम्बर, शनिवार को “पहाड़ी स्टार नाइट” के रूप में अत्यंत भव्य, रंगारंग एवं पारंपरिक उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की समृद्ध लोक-संस्कृति, संगीत और नृत्य की अनुपम छटा देखने को मिली, जिसने बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर उप मुख्य सचेतक, हिमाचल प्रदेश सरकार केवल सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके आगमन पर जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।May be an image of text
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुतियों में हिमाचली लोक-संगीत एवं लोकनृत्य का शानदार संगम देखने को मिला। “नाटी किंग” कुलदीप शर्मा ने अपनी नाटी की प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनकी प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह व्यक्त किया।
इसके अतिरिक्त राज जैरी, पूनम भारद्वाज, रमेश्वर शर्मा तथा सुनील मस्ती ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से लोक-संगीत की मिठास को मंच पर जीवंत किया। वहीं अनिता ठाकुर (चंबा डांस ग्रुप) द्वारा प्रस्तुत चंबा की पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करवाया। वहीं पंकज डोगरा की हास्य प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।May be an image of one or more people, television, crowd and newsroom
कार्यक्रम के दौरान आयोजित अत्याधुनिक ड्रोन शो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान आधुनिक तकनीक और रोशनी के अद्भुत समन्वय से आकाश में विभिन्न संदेशात्मक एवं आकर्षक आकृतियों का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। ड्रोन शो के माध्यम से संस्कृति, एकता और विकास से जुड़े संदेशों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे और लंबे समय तक तालियों की गूंज बनी रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केवल सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवल जिला कांगड़ा की लोक-संस्कृति, परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने तथा आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है, पर्यटन को बढ़ावा मिलता है तथा युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं नवाचार से जुड़े आयोजनों को निरंतर सहयोग प्रदान करती रहेगी।May be an image of one or more people, speaker and crowd
इस अवसर पर पहाड़ी परिधानों में प्रस्तुत फैशन परेड को भी दर्शकों ने खूब सराहा। पहाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कांगड़ा कार्निवाल की इस विशेष पांचवी संध्या पर एडीएम शिल्पी बेक्टा भी पारम्परिक परिधान में नजर आयीं, इस दौरान एडीएम ने नशा मुक्त समाज और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा, एसपी कांगड़ा अशोक रत्न, अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

रावमापा कोटला कलां में खंड स्तरीय जागरूकता शिविर CDPO कुलदीप सिंह दयाल की अध्यक्षता में आयोजित

ऊना, 16 दिसम्बर – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना ऊना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अप्पर कोटला कलां में बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC अपूर्व देवगन ने बाल आश्रम मैहला के बच्चों कों गर्म कमल तथा फल बाँटे 

 नव वर्ष की भी बच्चों को दी शुभकामनाएं एएम नाथ। चम्बा :   उपायुक्त एवम् अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी चंबा श्री अपूर्व देवगन व अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा श्रीमती श्वेता देवगन ने साथ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 4 करोड़ 19 लाख रूपये की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के किए लोकार्पण व शिलान्यास

    जिला ऊना का प्राथमिकता के आधार संतुलित विकास करना मुख्य ध्येय – मुकेश अग्निहोत्री ऊना, 30 जनवरी – राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही विभिन्न जन...
हिमाचल प्रदेश

गाड़ियों की पासिंग व ड्राईविंग टेस्ट के लिए जिला ऊना में तिथियां निर्धारित : हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत 4 जुलाई तथा 19 जुलाई को गाड़ियों की पासिंग व ड्राईविंग टेस्ट

ऊना, 3 जुलाई – जिला ऊना में गाड़ियों की पासिंग व ड्राईविंग टेस्ट की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरटीओ राजेश कौशल ने बताया कि हरोली विधानसभा...
Translate »
error: Content is protected !!