कांग्रेस के लोगों को इटालियन राजमाता की गुलामी करने की आदत पड़ी हुई : जब अपनी बहन बेटी की बात आती है तो अभद्र टिप्पणी करते – कंगना रनौत

by

कुल्लू। मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को इटालियन राजमाता की गुलामी करने की आदत पड़ी हुई है। इटालियन लोगों की गुलामी करने से इनको कोई दुख नहीं होता है। जब अपनी बहन बेटी की बात आती है तो अभद्र टिप्पणी करते हैं। मुझे कहते हैं कि जब मेकअप करती है तो सुंदर लगती है। बिना मेकअप अच्छी नहीं लगती है। कंगना रनौत शुक्रवार को कुल्लू जिला के जगातखाना में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि मंडी के बहन बेटियों का क्या भाव है। इसका जवाब कांग्रेस को देना होगा। ऐसे दुष्ट लोगों को एक तमाचा लगाना है।

                           विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने धोखा खाया है। उस दौरान कांग्रेस ने कई झूठे वादे किए थे। 1500 रुपये देने और गोबर खरीद करने की बात कही है। अब फिर से फार्म भरने का कार्य शुरू कर दिया है। कंगना ने कहा कि जयराम ने पांच साल तक सरकार चलाई सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार तो पांच महीने में ही डोल गई। कांग्रेस की पूरी पार्टी परिवाद से ग्रस्त है। यह लोग सत्ता से चिपके हुए हैं। विक्रमादित्य सिंह के पिता छह बार मुख्यमंत्री और सांसद भी रहे। छह बार इनके ही परिवार से सांसद रहे। ऐसी कैसी सत्ता की भूख है। खुद विधायक बने है और अब सांसद बनने की होड़ में है क्या कांग्रेस में कोई और युवा नहीं है। कांग्रेस की ठग और भ्रष्ट नीति है।

दूसरी ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो एक बार खाना खाते है और अपनी जेब में एक रुपये भी नहीं रखते हैं। जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने है तब से लेकर आज तक देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युग पुरुष के रूप में देश सेवा के लिए बने हैं। भाजपा में सामान्य परिवार के लोग ही ऐसे बड़े पदों पर पहुंचे हैं। हम लोग कोई राजवाड़ा शाही से नहीं है।  विक्रमादित्य सिंह ने स्वयं तो कुछ किया नहीं अपने माता पिता के नाम का श्रेय ले रहे हैं। एक साधारण परिवार की महिला राष्ट्रपति बनी है। कांग्रेस नेता राष्ट्रपति के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। 2029 के चुनाव में 22 महिलाएं प्रत्याशी होगी। उस समय साधारण ग्रामीण परिवार की बेटियां लोकसभा और विधानसभा में जाकर बैठेंगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

टुटू ब्लॉक की सभी 34 पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला परिषद सदस्यों के साथ पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों विशेषकर लंबित कार्यों से संबंध में लोक निर्माण मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

एएम नाथ। शिमला 21 अगस्त – प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता मे आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टुटू ब्लॉक की सभी 34 पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

68 बोर्डिंग स्कूल : सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा :

शिमला : हिमाचल के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा। करीब 68 स्कूल खोले जाएंगे, जिनमें अत्याधुनिक तकनीक...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

कंडी नहर टूटी, पचास फुट का नहर में पड़ा कटाव, खेतों में पुहंचा पानी : बीडीपीओ, तहसीलदार, डीएसपी, कंडी नहर के दो एकसियन, तीन एसडीओ मौके पर पहुंचे

नहरं में पानी बंद कर दिया गया और पानी को रोकने के लिए 107 आरडी नंगलां के पास लगाया बांध गढ़शंकर । भारी बारिश के बाद गांव चक्क रौंता के निकट कंडी नहर टूट...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

1031 उम्मीदवार हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए लड़ेंगे चुनाव : 1221 उम्मीदवारों में से 190 उम्मीदवारों ने वापिस लिए नामांकन

चंडीगढ़ :  हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 5 अक्तूबर को हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटो पर होने वाले आम चुनाव के लिए 1559 उम्मीदवारों ने 1746 नामांकन पत्र...
Translate »
error: Content is protected !!