कांग्रेस पार्टी ने भी ‘आप’ की तरह कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए ही था गठबंधन

by

नई दिल्ली : दिल्ली  में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की राहें अब अलग हो गईं हैं। लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों को मिली हार के बाद अब दोस्ती खत्म करने का ऐलान कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने की बात कही तो अब कांग्रेस की ओर से भी जवाब आ गया है।  कांग्रेस पार्टी ने भी ‘आप’ की तरह कहा है कि गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए ही था।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी की बात को ही दोहराते हुए कहा कि दोनों दलों का यह गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए ही था। उन्होंने कहा, ‘मैं साफ करना चाहता हूं कि हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था। हम लगातार यह कहते आए हैं कि हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव तक सीमित था।’ यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया था। देश के लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में एक विचारधारा वाले लोग साथ आए।

देवेंद्र यादव ने यह भी कहा कि आप और कांग्रेस के गठबंधन को जनता ने स्वीकार किया और इसलिए वोट बढ़ गए। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में आम आदमी पार्टी भी हमारे साथ आई। हमने चुनाव लड़ा, अच्छे कोऑर्डिनेशन के साथ लड़ा। मुझे खुशी है कि लोगों ने स्वीकार भी किया। हमारा वोट फीसदी बढ़ा।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्ष की भूमिका निभाते हुए दिल्ली में वापसी की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘कल भी हमने चर्चा की अपने सीनियर्स से, अगले दो दिन भी हम साथियों से संपर्क में हैं। क्या कमियां रह गईं कि हम सीट नहीं जीत पाए, उन सभी चीजों पर चल रही है। हम कमियों को सुधारकर, मजबूत विपक्ष की भूमिक निभाते हुए दिल्ली में भी कांग्रेस को वापस लाएंगे।’

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की बैठक के बाद वरिष्ठ नेता और प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए ही था। आप और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सात सीटों पर साझा उम्मीदवार उतारे, लेकिन एक भी सीट पर जीत नहीं मिल सकी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

संजीव बालियान की वाई श्रेणी की सुरक्षा हटाई गई, घर से एस्कार्ट गाड़ी और गनर को भी वापस बुलाया – भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की सजा : डा. संजीव बालियान

मुजफ्फरनगर  :  मोदी सरकार में मंत्री रहे मुजफ्फरनगर के पूर्व भाजपा सांसद डा. संजीव बालियान की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई है। उनके ए-टू जेड कॉलोनी स्थित घर से गार्द, एस्कार्ट...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज गढ़शंकर में मेगाफेस्ट-2 आयोजित 

गढ़शंकर, 13 फरवरी : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध अधीन चल रहे बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिं. डॉ. अमनदीप हीरा के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की सोसाइटियों एआईक्यूएसी तथा सैस...
पंजाब

धोखाधड़ी करने तथा धमकीयां देने के मामले में भाई बहन नामजद

गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर सगाई कर शादी से मना करने पर एक भाई बहन पर धोखाधड़ी स्मेत विभिन्न धराओं तहत मामला दर्ज किया है। एसएसपी होशियारपुर को 08 जुलाई...
article-image
पंजाब

सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन की अपील पर सीवरमैनों ने हड़ताल की स्थगित

 सीवरमैनों को पक्के करने के मुद्दे पर स्थानीय निकाय मंत्री से यूनियन की जल्द करवाई जाएगी मुलाकातः चंदन ग्रेवाल – पंजाब राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन ने सीवरमैनों के साथ बैठक कर सुनी...
Translate »
error: Content is protected !!