गढ़शंकर: किसान सयुंक्त र्मोचे के आहावान पर जीओ सैंटर के समक्ष लगाए धरने को 73 दिन से चला रहे किसान गांव गोलियां के अजीत सिंह थिंद का देहांत हो गया। उनका अंतिम संसकार उनके पैतृक गांव गोलिया में कर दिया गया। इस समय सुभाष मट्टू, शिगारा राम भज्जल, चौधरी सरबजीत सिंह, हरभजन सिंह गुलपुर, गोल्डी, मलकियत सिंह नंबरदार आदि मौजूद थे। कुल हिंद किसान सभा के प्रदेशिक उपाध्यक्ष कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, सचिव गुरनेक सिंह भज्जल ने शौक प्रकट करते हुए परिवारिक सदस्यों से संवेदना प्रकट की।
