गढ़शंकर। सयुक्त किसान र्मोचे दुारा आज किसान अंदोलन की समाप्ती पर आज गढ़शंकर में जीओ कार्यालय से बंगा चौक तक फतह मार्च निकाला गया। इस दौरान किसानों लड्डू बाटें और जमकर भंगड़ा डाला। इस दौरान विभिन्न व्क्ताओं ने किसान सयुंक्त र्मोचे की अगुआई में एक वर्ष से किसान दिल्ली के बार्डरों पर लगातार संघर्ष कर रहे थे। दुनिया में सबसे लंबे संघर्ष में आखिर मोदी सरकार को झुकने को मजबूर होना पड़ा।
तीनों कृषि कानूनों का रद्द होना व किसानों की सभी मागों को मानना किसानी आंदोलन की ऐतिहासिक जीत है। इस समय कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, चौधरी अच्छर गुरनेक सिंह भज्जल, शिगारा राम भज्जल, बीबी सुभाष मट्टू, चौधरी अच्छर सिंह, प्रेम सिंह राणा, कैप्टन करनैल सिंह, जगदीश सिंह, महिंद्र सिंह, हरभजन सिंह, पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह, रेशम सिंह भज्जल, सतनाम सिंह, परमजीत सिंह, हरभजन सिंह, सूबेदार मोहन लाल, गोपाल सिंह थांदी, मास्टर अवतार सिंह सरपंच, बलवंत राय, होशियार सिंह गोल्डी, गुरदियाल सिंह मट्टू, कुलदीप सिंह पारोवाल, गुरमीत सिंह, अजायब सिंह, जुझार सिंह सरपंच, निर्मल सिंह मट्टू, मास्टर चरनदास, बलदेव राज, जसविंदर कौर, दलजीत कौर, तेजिद्र कौर व महिंद्र कौर आदि मौजूद थे।
किसान आंदोलन की जीत पर गढ़शंकर में निकाला गया फतह मार्च
Dec 10, 2021