माहिलपुर । 14 सितंबर : माहिलपुर ब्लाक के भुनो गांव में किसान की हवेली से चोरों ने तीन भैंसें चोरी कर ले गए। इस संबध में जानकारी देते हुए मेजर सिंह निवासी भूनो ने बताया कि उसका परिवार दूध बेचकर गुजारा करता है। उसने बताया कि बीती रात वह पशुओं को चारा डालकर सोने चला गया और आज सुबह तीन बजे उसका भाई सरबजीत सिंह हवेली आया तो देखा कि उसकी तीन भैंस गायब है। उसने बताया कि अज्ञात चोरों के भैंसों को पहले पैदल और फिर आगे जाकर किसी वाहन में ले जाने के निशान मिले हैं। उन्होंने इस संबध में पुलीस को सूचित कर दिया है।
किसान की हवेली में से तीन भैंसें चोरी
Sep 14, 2024