*किसानों और बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध – आशीष बुटेल*

by
*नच्छीर पंचायत में प्राकृतिक खेती पर किसान गोष्ठी आयोजित*
एएम नाथ। पालमपुर, 30 जुलाई : पालमपुर विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि किसानों और बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है ।
यह बात बुधवार को विधायक पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की नच्छीर (बंदला) पंचायत में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में प्राकृतिक खेती पर आयोजित एक दिवसीय किसान गोष्ठी का शुभारंभ करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की अधिकांश आबादी खेती-बाड़ी व पशुपालन पर निर्भर है और सरकार का लक्ष्य है कि किसानों की आर्थिकी को मजबूत बनाया जाए तथा वे कम लागत में अधिक आय अर्जित कर सकें। इसी दिशा में प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन दे रही है, जिससे रासायनिक खेती के दुष्प्रभावों से बचाव के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों से प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहूं को 60 रुपये प्रति किलो तथा मक्की को 40 रुपये प्रति किलो के समर्थन मूल्य पर खरीद रही है। इसके अतिरिक्त, भैंस के दूध की खरीद दर 61 रुपये प्रति किलो और गाय के दूध की 51 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है। कच्ची हल्दी के लिए भी सरकार ने 90 रुपये प्रति किलो न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है।
उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अधिक से अधिक प्राकृतिक खेती अपनाने का आह्वान किया और कहा कि यह न केवल स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली को बढ़ावा देती है, बल्कि आय का अच्छा स्रोत भी बन सकती है। उन्होंने कृषि, उद्यान और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक प्रसार किया जाए और हर किसान तक इनका लाभ पहुंचे।
उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में प्राकृतिक खेती के दो क्लस्टर विकसित किए गए हैं, जिनके अंतर्गत 100 हेक्टेयर भूमि को प्राकृतिक खेती में लाया गया है। क्षेत्र विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है और जल्द ही कुड्डन स्थित काऊ सेंचुरी भी शुरू की जाएगी।
आत्मा उप परियोजना निदेशक डॉ नंदनी ने विधायक का स्वागत किया और आत्मा परियोजना के तहत चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी भी दी।
संगोष्ठी में कृषि, उद्यान और पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को दी।
इस दौरान विधायक ने 100 से अधिक किसानों को फलदार पौधे भी वितरित किए।
इस अवसर पर खंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी, स्थानीय प्रधान उमा देवी, एसएमएस कृषि डॉ. अभिलाष, उद्यान प्रसार अधिकारी डॉ. लवलीत राणा, वेटरनरी अधिकारी डॉ.रमनदीप, एसडीएमओ डॉ. तनुजा नागपाल, आत्मा परियोजना ब्लॉक भवारना से नेहा, लोकेश, श्वेता सहित पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पंजाब-हिमाचल में तनातनी के बीच SGPC एसजीपीसी अध्यक्ष धामी ने हिमाचल प्रदेश में सिख विरोधी गतिविधियों की निंदा की

पंजाब और हिमाचल प्रदेश में चल रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिमाचल में पंजाबी युवाओं का विरोध और पंजाब में हिमाचल की बसों पर भिंडरावाले की तस्वीरें चस्पा करने और...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ऑनलाइन कट जाएगा चालान : शुरू हो गया ये नया सिस्टम ….गाड़ी से हिमाचल जा रहे हो तो न करें ये गलती

एएम नाथ। शिमला/ चंडीगढ़ : गर्मियों की छुट्टी में लोग घूमने के लिए पहाड़ी क्षेत्रों का रुख करते हैं. इन दिनों पर्यटक हरी-भरी वादियों में अपनी छुट्टियां बिताने के लिए जाते हैं। ऐसे में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुजानपुर की वंशिका सूद ने UPSC में 15वां स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम किया रोशन

सुजानपुर: स्थानीय उपमंडल के वार्ड नंबर 2 की वंशिका सूद ने मात्र 24 वर्ष की आयु में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (आईएफएस) परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 15वां...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा, दो की मौत, 50 घायल, डीसी राघव शर्मा ने घटनास्थल का किया दौरा,

ऊना 21 मार्चः जिला ऊना के पंजोआ में मैड़ी मेला से पंजाब के तरनतारन लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य...
Translate »
error: Content is protected !!