किसानों को पावर वीडर ट्रैक्टर विधायक किशोरी लाल ने संसाल में किए आबंटित : राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने एवं आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु लगातार प्रयासरत : किशोरी लाल

by
ग्राम पंचायत बंडियां के राजल गांव का दौरा कर सुनी जनसमस्याएं
एएम नाथ। बैजनाथ, 23 नवंबर :  बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने आज ग्राम पंचायत संसाल में कृषि विभाग के सौजन्य से किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत पावर वीडर ट्रैक्टरों का आवंटन किया गया।
उन्होंने किसानों संबोधित करते हुए विधायक कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि पावर वीडर के उपयोग से खेतों के कार्य आसानी से और कम समय में पूरे किए जा सकेंगे, जिससे किसानों की लागत में कमी आएगी और उत्पादन क्षमता बढ़ेगी।
विधायक ने कहा कि आधुनिक उपकरणों का उपयोग कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है और राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश का प्रत्येक किसान उन्नत तकनीक से लाभान्वित हो। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे उपलब्ध योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा वैज्ञानिक खेती अपनाकर अपनी आय में वृद्धि करें।
इसके उपरांत विधायक किशोरी लाल आज ग्राम पंचायत बंडियां के राजल गांव का दौरा का ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान हेतु उपस्थित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता की सुविधा, बुनियादी ढांचे के विकास, सामाजिक सुरक्षा और किसानों–महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिनका सकारात्मक प्रभाव प्रत्येक गांव और परिवार तक पहुंच रहा है।
गांव में पेयजल समस्या को प्राथमिकता देते हुए विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र और प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान करने हेतु सरकार और विभाग पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने गांव में गैस सिलेंडर की उपलब्धता बढ़ाने और नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुमन कुमारी, उपप्रधान संसाल संजीव कुमार, कनिष्ठ अभियंता जलशक्ति राजेश शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अजय गौड़, कै० जगदीश राणा, कै० संसार चंद राणा, चमन भंगालिया सहित किसान, ग्रामीण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

*मासूम बच्चे और मां की मोहाली में दम घुटने से मौत : ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार*

मोहाली :  मोहाली में बंद कमरे में अंगीठी जालकर सो रहे मां और बेटे की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि पिता को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्य सचिव को उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों से करवाया अवगत : 6 जनवरी को हमीरपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे उपराष्ट्रपति

हमीरपुर 02 जनवरी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 6 जनवरी को हमीरपुर जिले के दौरे के संबंध में मंगलवार को वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से आयोजित एक बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जिला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

खेत सुरक्षा सोलर बाड़बंदी ठेकेदार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट

एएम नाथ। शिमला :  खेत सुरक्षा सोलर बाड़बंदी ठेकेदार संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष अजय ठाकुर के नेतृत्व में आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की और संघ की विभिन्न...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नशामुक्त ऊना अभियान के तहत सिहांणा पंचायत ने कहा नशे को न जिन्दगी को हां – परवेश रत्न

ऊना, 6 अक्तूबर – नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिहांणा में हर घर दस्तक अभियान चलाया गया जिसमें नशे को न जिन्दगी को हां का संदेश लोगों तक पहुंचाया गया। नायब...
Translate »
error: Content is protected !!