कुल्लू के पार्वती नदी में डूबे ITI के 2 छात्र, शव बरामद

by
एएम नाथ। कुल्लू  :  कुल्लू जिले में पार्वती नदी में डूबे दो आईटीआई प्रशिक्षु छात्रों के शव शुक्रवार (21 मार्च) को बरामद किए गए। गुरुवार (20 मार्च) दोपहर को नहाने उतरे दोनों छात्र गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई. SDRF और पुलिस की टीम ने शुक्रवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दोनों शवों को बरामद किया। यह हादसा लारजी के पास पिन पार्वती नदी में हुआ. मृतकों की पहचान धर्मेंद्र (18) और घनश्याम सिंह (18) के रूप में हुई है. धर्मेंद्र मुराह बालाचौकी और घनश्याम सिंह काहरा बालीचौकी के निवासी थे।
आईटीआई थलौट में पढ़ रहे थे दोनों
दोनों छात्र आईटीआई थलौट में पढ़ाई कर रहे थे और लारजी में बिजली बोर्ड में इंटर्नशिप के लिए आए थे. दोपहर में वे नदी में नहाने गए, लेकिन गहरे पानी और तेज बहाव के कारण डूब गए. उनके साथ अन्य साथी भी मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत घटना की सूचना प्रशासन को दी।
शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ शव
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन रात होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा. शुक्रवार सुबह SDRF और सुंदरनगर से आई गोताखोरों की टीम ने केवल 10 मिनट में शवों को बाहर निकाल लिया. गोताखोरों ने गहरे पानी में जाकर शवों को खोजा और सतह पर लाया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र पहले भी हादसों के लिए कुख्यात रहा है।
प्रशासन ने की ये अपील
डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि नदी में नहाने से पहले सावधानी बरतें और गहरे पानी में जाने से बचें. क्षेत्र में कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, इसलिए लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मिंजर स्मारिका एवं निमंत्रण कार्ड उप समिति की बैठक आयोजित

अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता निमंत्रण कार्ड तथा स्मारिका के आवरण पृष्ठ का डिजाइन पदम श्री विजय शर्मा से करवाने का लिया गया निर्णय एएम नाथ। चम्बा :  अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डायलिसिस सेंटर का भुगतान करे सरकार, सिर्फ आश्वासन से नहीं होगा उपचार : जयराम ठाकुर

एंबुलेंस चालकों की समस्याओं का भी समाधान करे सरकार,   केंद्र सरकार ने एक हफ्ते में तीन सीसीयू और एक ईएसआईसी अस्पताल हिमाचल को दिए एएम नाथ। मंडी :  मंडी से जारी बयान में नेता...
हिमाचल प्रदेश

चुनाव डयूटी के लिए वाहनों की निविदाएं 22 मार्च तक

हमीरपुर 15 मार्च। जिला में लोकसभा चुनाव-2024 की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न वाहनों की सेवाएं लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने इच्छुक ट्रांसपोर्टरों, फर्मों एवं सेवा प्रदाताओं से 22 मार्च दोपहर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस सरकार के गले पड़ गई चुनावी गारंटियां : झूठी गारंटियां देने वाले तो घर बैठ गए, हिमाचल की जनता को दिया धोखा –जयराम ठाकुर

 एएम नाथ (शिमला)  : नेता प्रतिपक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि चुनावी गारंटियां प्रदेश की कांग्रेस सरकार के गले पड़ गई हैं।  झूठी गारंटियां देने वाले इनके छत्तीसगढ़ और राजस्थान...
Translate »
error: Content is protected !!