कृषि मंत्री ने विकास कार्यों की प्रगति को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक : लक्षित परियोजनाओं को युद्धस्तर पर पूरा करें अधिकारी : चंद्र कुमार

by
एएम नाथ। ज्वाली,20 जुलाई। कृषि एवं पशु पालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने आज शनिवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं क्षेत्र की लम्बित मांगों के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित करना उनकी प्रतिबद्धता है। उन्होंने चालू वित्त वर्ष की सभी लक्षित परियोजनाओं के कार्य को युद्धस्तर पर पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए ।
चंद्र कुमार ने कहा कि जिन परियोजनाओं पर कार्य अंतिम चरण में हैं,उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फील्ड में जाकर ठेकेदारों के कार्यों का निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो ठेकेदार कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने में असमर्थ हैं या जिनके कार्यों की गुणवत्ता तय मानकों के तहत नहीं पाई जा रही है उनका टेंडर रद्द कर 15 दिनों के भीतर दूसरे ठेकेदार को टेंडर अवार्ड किए जाएं।
उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष एस.सी.एस.पी स्कीम के अंतर्गत एक करोड़ 23 लाख, ओ.टी.एन.पी के अंतर्गत 3 करोड़,नाबार्ड के अंतर्गत सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ तथा सड़क नवीनीकरण पर 3 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा ज्वाली तथा नगरोटा सूरियां अस्पताल के उन्नयन कार्य के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि पशु पालन विभाग के अंतर्गत 1 करोड़ रूपये की लागत से कुठेड़, भलाड़,कनैत व नगरोटा सूरियां में पशु औषधालयों का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे उचित ड्रेनेज न होने के कारण बरसात का पानी सड़कों पर बहता रहता है। सड़कें खराब होने के कारण दुघर्टनाओं की संभावना बढ़ जाती हैं। उन्होंने अधिकारियों को सड़कों के किनारे नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित बनाने के साथ जिन स्थानों में ड्रेनेज नहीं है वहां उचित ड्रेनेज बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कारण कुछ जगह सड़कों का काम रुका हुआ है,इसके लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शिलाई में 25 लाख के डिजिटल एक्स-रे प्लांट का उद्योग मंत्री ने किया लोकार्पण : मुख्यमंत्री के शिलाई प्रवास के दौरान क्षेत्र को मिलेगी करोड़ों की सौगातें- हर्षवर्धन चौहान

एएम नाथ / अजायब सिंह बोपाराय। नाहन, 11 मार्च। उद्योग, श्रम रोज़गार एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अपने शिलाई प्रवास के दौरान सिविल अस्पताल शिलाई में 25 लाख के डिजिटल एक्स-रे प्लांट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

‘यूथ एंड आइकॉन’ अवार्ड से लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को नवाजा : लंदन स्थित ब्रिटिश संसद परिसर में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने किया सम्मानित

युवा नेतृत्व, बौद्धिक राजनीति और प्रदेश में आपदा के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया सम्मान एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता ने तय करना, उन्हें कैसा सांसद चाहिए : कंगना मुंबई जाकर अपना काम संभाले, यहां की जिम्मेदारियां वे खुद संभाल लेंगे : विक्रमादित्य सिंह

एएम नाथ । मंडी :  मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि कंगना मुंबई जाकर अपना काम संभाले, यहां की जिम्मेदारियां वे खुद संभाल लेंगे। यह बात उन्होंने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला परिषद की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा : जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति के अध्यक्षों और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया भाग

हमीरपुर 30 दिसंबर। जिला परिषद हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक शनिवार को बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति के अध्यक्षों और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ...
Translate »
error: Content is protected !!