पंजाब बीजेपी के प्रमुख सुनील जाखड़ ने दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली को लेकर हमला बोला है।उन्होंने आम आदमी पार्टी की गारंटी के दावे को लेकर जमकर निशाना साधा। सुनील जाखड़ ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी को एक गारंटी देने की जरूरत है कि पार्टी लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करे। पंजाब बीजेपी के प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा, ”रामलीला मैदान की रैली में मंच पर अजय माकन और अलका लांबा देखने को नहीं मिले। सुनीता केजरीवाल किस गारंटी की बात कर रही हैं?”
सुनील जाखड़ का अरविंद केजरीवाल पर निशाना : सुनील जाखड़ ने दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली पर हमला बोलते हुए कहा, ”उन्हें दिल्ली के लोगों को गुमराह करना बंद करने की गारंटी देनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले अन्ना हजारे को ठगा। उसके बाद प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव और कुमार विश्वास को नजरअंदाज किया। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को ठगने के साथ पंजाब के लोगों को भी ठगा है।