केजरीवाल ने पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्‍लेफार्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट लिख की भगवंत सिंह मान सरकार की तारीफ

by

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में पूरे राज्‍य में बिजली फ्री है, कोई पॉवर कट नहीं होता और 24 घंटे बिजली आती है, इसके बावजूद बिजली कंपनी को इस साल खासा मुनाफा हुआ है। ये दावा आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार की तारीफ करते हुए ये दावा किया है।
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्‍लेफार्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट हिंदी में लिखी जिसके साथ दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक सामाचार पत्र में छपी न्‍यूज क्लिप भी शेयर की है जिसमें पंजाब बिजली विभाग को बीते एक साल में लाभ होने का खुलासा किया गया है।

केजरीवाल ने न्‍यूज क्लिप पोस्‍ट करते हुए लिखा : पंजाब के लोगों ने ईमानदार सरकार को चुनाव। इसका कमाल देखिए। पंजाब में अब बिजली फ्री है, कोई पॉवर कट नहीं, बिजली 24 घंटे आती है और बिजली कंपनी को इस साल भारी मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साला तक घाटा होता था क्‍यों? कैसे? क्‍योंकि अब पंजाब सरकार का एक-एक पैसा जनता पर खर्च होता है जो पहले नेताओं की जेब में जाता था।
आप संयोजक और दिल्‍ली सीएम केजरीवाल ने एचटी की रिपोर्ट अपनी पोस्‍ट के साथ अटैच की है। जिसमें ये दावा किया गया है कि पंजाब राज्‍य की पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड को अक्‍टूबर में खत्‍म होने वाले इस साल के सीजन के दौरान 564.76 करोड़ रुपये का प्राफिट हुआ है। इसी अवधि में पिछले साल1,880.25 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। ये वो पीक सीजन होता है जब बिजली की खपत सबसे अधिक होती है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ज्वालामुखी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तीन तथा सहायिका के भरे जाएंगे 17 पद

राकेश शर्मा : देहरा /तलवाड़ा – बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन उपमंडल ज्वालामुखी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तीन तथा आंगनबाड़ी सहायिका के 17 रिक्त पद भरे जाएंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा सुशील शर्मा ने...
article-image
पंजाब

एक पेड़ मां के नाम-2 का जिला चंबा के 11 विद्यालयों में आगाज : 1130 छात्रों 146 माताओं और 154 अध्यापकों ने स्कूल के अन्दर व आस पास के क्षेत्रों में विभिन्न किस्मों के लगाए 585 पौधे

एएम नाथ। चम्बा  :  जिला चंबा के विभिन्न स्कूलों में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें स्कूलों के वि‌द्यार्थियों व उनकी माताओं तथा स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षकों सहित इको क्लब, एन.सी.सी., भारत स्काउट एण्ड...
Translate »
error: Content is protected !!