आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। अपने पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली को नया सीएम भी मिल गया है। इसी के साथ केजरीवाल बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है।
केजरीवाल ने कहा कि उनकी मुलाकात भाजपा के एक नेता से हुई थी। उन्होंने उनसे अपने जेल जाने के बारे में बात पूछी तो बीजेपी नेता ने चौंकाने वाला बयान दिया। केजरीवाल ने कहा कि मैं उनकी बात सुनकर भौचक्का रह गया था। केजरीवाल बोले कि मैंने बीजेपी के एक नेता से पूछा कि मुझे गिरफ्तार करके उन्हें क्या फायदा हुआ? तो उन्होंने जो जवाब दिया उसे सुनकर मैं भौचक्का रह गया। बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली सरकार तो डीरेल हो ही गई, दिल्ली तो ठप हो ही गई। मुझे उनका जवाब सुनकर बहुत दुख हुआ। मुझे शौक्ड लगा क्या उनका मुझे गिरफ्तार करने का मकसद दिल्ली को ठप्प करना था या उनका मकसद दिल्ली के लोगों को तकलीफ देना था। उन्होंने बताया कि उनका मकसद दिल्ली का काम ठप्प करके आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना था।
इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को ये कहना चाहता हूं कि मैं अब वापस आ गया हूं। वो चिंता ना करें। जितने रुके हुए काम थे वो दोबारा शुरू होंगे। जितनी भी उनकी समस्याएं हैं, उन्हें ठीक किया जाएगा। आपको बता दें केजरीवाल की आप सरकार और दिल्ली के गर्वनर के बीच अक्सर खींच-तान का माहौलबना रहता है। केजरीवाल सरकार आरोप लगाती रही है कि उन्हें काम करने के लिए गर्वनर द्वारा पर्याप्त सहयोग और स्वतंत्रता नहीं दी जा रही है।
केजरीवाल ने कहा कि अभी हम लोग डीयू में खड़े हैं। ये पानी की पाइपलाइन पड़ने के कारण टूट गई है। ये जो सड़क है काफी इस्तेमाल की जाती है। मैंने सीएम आतिशी जी से इस विषय में बात की है। इस सड़क को जल्द ही रिपेयर कराया जाएगा। दिल्ली की अन्य सड़कों का भी हम लोग मुआयना करेंगे और उन्हें भी जल्द से जल्द रिपेयर कराएंगे।