कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने फिट इंडिया फ्रीडम रन को हरी झंडी दिखा करवाई शुरुआत, खुद भी फ्रीडम रन में लिया हिस्सा

by

होशियारपुर : नेहरु युवा केंद्र की ओर से भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा की ओर फिट इंडिया फ्रीडम रन को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करवाई गई। उद्योग मंत्री ने इस फ्रीडम रन में खुद भी हिस्सा लिया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरुक रहने का संदेश भी दिया। युद्ध स्मारक होशियारपुर से शुरु हुई फ्रीडम रन का समापन सरकारी कालेज होशियारपुर में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले मुख्य अतिथि सुंदर शाम अरोड़ा ने शहीदों को नमन कर आए सभी वर्गों के लोगों को रोज आधा घंटा कसरत करने का संदेश दिया व शपथ दिलाई।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नेहरु युवा केंद्र की ओर से आज यूथ क्लबों व अन्य नौजवानों को लेकर स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने का जो अभियान चलाया गया है वह बहुत प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि हम स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, ऐसे में हम सभी को फिट रहने के लिए रोजाना कसरत करनी चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन का सबसे बड़ा सुख निरोग रहना है, जिसके लिए कसरत बहुत जरुरी है।
उधर नेहरु युवा केंद्र संगठन के होशियारपुर के जिला युवा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिले मुख्यालय में आज फ्रीडम रन के बाद जिले के अन्य 75 गांवों में फ्रीडम रन का आयोजन 13 अगस्त से 2 अक्टूबर के बीच करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दौड़ के इन कार्यक्रमों के उद्घाटन स्थल व समापन स्थल पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम से लेकर विकसित हो रहे भारत की उपलब्धियों पर प्रबुद्ध और प्रेरक व्यक्तियों द्वारा चर्चा की जाएगी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रगान पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम जोड़ा गया है, जिसमें इस कार्यक्रम से विशेष रूप से असंगठित युवाओं को अवसर मिलेगा, जिससे वे भी अपनी आवाज में राष्ट्रगान गाते हुए उसकी वीडियो बनाकर अपलोड करेंगे और इन राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे।
राकेश कुमार ने बताया कि इस अवसर नेहरु युवा केंद्र द्वारा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रेरक संदेश की वीडियो रिकॉर्ड कर उसे नेहरू युवा केंद्र संगठन की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इससे समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ दूर-दराज में निवासरत समाज के महत्वपूर्ण लोगों के विचार राष्ट्रीय फलक पर सभी के लिए सुलभ होंगे। उन्होंने कहा कि होशियारपुर जिले में कार्यक्रम के आयोजन में एन.एस.एस सहयोग कर रही है। नेहरू युवा केंद्र होशियारपुर के जिला युवा अधिकारी ने स्वैच्छिक शैक्षिक संस्थाओं ,एन.एस.एस, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं युवा क्लब प्रतिनिधियों से बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में जुडने का अनुरोध किया है।
इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस.ढिल्लों (रिटा.), सरकारी कालेज होशियारपुर के प्रिंसिपल जसविंदर सिंह, नेशनल अवार्डी प्रमोद कुमार शर्मा, अशोक पुरी के अलावा अन्य गणमान्य, यूथ क्लबों के सदस्य मौजूद थे

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

चोरी करता कर काबू कर पुलिस हवाले किया, मामला दर्ज 

गढ़शंकर, 24 अप्रैल: गांव देनोवाल खुर्द में एक घर में चोरी करते चोर को चोरी के पैसों सहित काबू कर पुलिस हवाले किया है। जतिंदर उर्फ ज्योति पुत्र कपिल दास निवासी देनोवाल खुर्द ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

थाइलैंड में छिपा बैठा : 300 करोड़ के घोटाले का आरोपी – ईडी के लिए भारत लाना भारत लाना टेढ़ी खीर हो रहा साबित

चंडीगढ़ :  करीब 300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी अलग-अलग बैंकों से कर थाइलैंड में छिपे शातिर सुखविंदर सिंह छाबड़ा को भारत लाना प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। चंडीगढ़...
article-image
पंजाब

सैला खुर्द में विकास कार्य में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी :सरिता शर्मा

गढ़शंकर -गढ़शंकर के अंतर्गत आते सैला खुर्द में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड पंजाब की डायरेक्टर सरिता शर्मा द्वारा आज दौरा किया गया। इस अवसर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ऊना में माइनिंग पर लगा एक साल के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध -अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी : उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान

रोहित जसवाल/ एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में अवैध खनन को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।  ऊना जिला में माइनिंग पर...
Translate »
error: Content is protected !!