कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जनसहयोग ही कारगर हथियार: राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती

by

गांव स्तर पर कोविड टेस्टिंग शिविर में बोले राज्य वित्तायोग अध्यक्ष
ऊना – कोविड संक्रमित लोग कवारंटीन होने के भय से कोरोना के लक्ष्णों जैसे खांसी, बुखार जुखाम आदि को हलके में लेकर अस्पताल में चैकअप करवाने में संकोच कर रहे हैं तथा स्थिति गंभीर होने पर ही अस्पतालों में आ रहे हैं। जिससे अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं तथा दूसरों को भी संक्रमित कर रहे हैं। यह बात 6वें राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव बसोली व जलग्रां मंे चल रहे कोविड 19 टेस्टिंग अभियान के दौरान कही। इस अवसर पर उन्होंने आशावर्करज़ को होम आइसोलेशन किटें भी वितरित कीं।
उन्होंने कहा कि पूरा देश इस महामारी से लड़ रहा है तथा इसे को हराने के लिए जनसहयोग ही कारगर हथियार है। प्रदेश सरकार पूरी मजबूती के साथ कोरोना को हराने में डटी है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को डीसीसीसी तथा डीसीएचसी संस्थानों में भर्ती कर उनकी सघन जांच करवाई जा रही है ताकि सांस लेने में तकलीफ या आॅक्सीजन की कमी का शीघ्र पता लगाया जा सके। उन्होंने परामर्श दिया कि ऐसी बीमारियों से पीड़ित तथा वृद्धजन मरीजों को नियमित रूप से अस्पताल ले जाने की बजाय ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से टैली परामर्श सेवाओं का उपयोग करें। उन्होंने सभी लोगों विशेषकर गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को कोविड टीकाकरण के लिए और कोविड टैस्ट करवाने के लिए निसंकोच आगे आने का आग्रह किया।
उन्होंनेे कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के मरीजों को नियमित फाॅलोअप के लिए हिमाचल कोविड केयर ऐप पर पंजीकरण करवाएं ताकि उनकी नियमित निगरानी की जा सके। इससे मरीज की स्थिति बिगड़ने पर समय रहते उच्च स्वास्थ्य संस्थान में रैफर किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गांव स्तर पर कोविड टैस्ट अभियान शुरू किया गया है जिसको सफल बनाने और कोविड महामारी का शीघ्र अंत करने के लिए जन सहयोग ही सबसे बड़ा हथियार है।
इसके उपरांत उन्होंने बसोली पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासकार्याें का निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों की समस्याओं का शीघ्र निवारण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष पुष्पिंदर पाल, बसोली पंचायत की प्रधान शशी देवी व उपप्रधान बलदेव कुमार, पूर्व उपप्रधान सतनाम मट्टू, वार्ड पंच परमजीत कौर, बरकत राम, प्रवीण कुमारी, रणवीर सिंह, रजनी देवी व जगतार सिंह, कृषि विभाग के रिटायर्ड उपनिदेशक विद्यासागर शर्मा, जोगिन्द्र बिंद्रा, अशोक द्विवेदी, विशाल कंवर, हरदीप सिंह व अरविन्दर सिंह मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अगले 48 घंटे इन राज्यों के लिए भारी : आसमान से बरसेगी आफत की बारिश.. IMD ने जारी कर दिया रेड अलर्ट

उत्तर से लेकर दक्षिण तक देश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। कई राज्यों में बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। पहाड़ों में बारिश का रौद्र रूप जारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मोदी की रैलियों में उमड़ेगा अपार जनसमूह, अपने नेता को सुनने आएंगे हिमाचलवासी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत को बेताब हैं हिमाचल के लोग : जयराम ठाकुर

एएम नाथ। शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुजानपुर और बमसन में भी जागरुकता रैलियों के साथ पोषण पखवाड़े का शुभारंभ

एएम नाथ। सुजानपुर 08 अप्रैल। कुपोषण तथा उससे उत्पन्न होने वाले रोग और व्यवधान देश तथा समाज की विकास प्रक्रिया में निरंतर बाधा उत्पन्न करते रहे हैं। राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर पोषण से...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

किसने फोड़ा हार का ठीकरा राहुल गांधी पर…..इसलिए गंवाया महाराष्ट्र

मुबई : महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना का गठबंधन) की हार के बाद गठबंधन के भीतर खटपट साफ दिखाई दे रही है। चुनाव परिणामों के बाद सहयोगी दल कांग्रेस और राहुल...
Translate »
error: Content is protected !!