कोरोना वायरस: एस.एस.पी की ओर से स्वास्थ्य प्रोटोकाल में लापरवाही न अपनाने की अपील

by

कोरोना से बचाव के लिए जिला पुलिस की ओर से 24 घंटे में 55 जागरुकता बैठकें, हिदायतों का उल्लंघन करने पर 2 मैरिज पैलेस सहित 38 मामले दर्ज, 190 चालान : नवजोत सिंह माहल
200 के करीब पंचायतों व वार्डों में पाबंदियों को मुकम्मल तौर पर लागू करने के लिए प्रस्ताव पारित
होशियारपुर :  पंजाब सरकार की ओर से कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए जारी नई पाबंदियों संबंधी जिला पुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल ने जनहित के मद्देनजर लोगों को पुरजोर अपील की कि किसी भी हालत में कोरोना वायरस संबंधी स्वास्थ्यम प्रोटोकाल के पालन में कोई लापरवाही न अपनाई जाए।
एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने नगर निगम होशियारपुर के मेयर, डिप्टी मेयरों, पार्षदों. सरपंचों आदि के साथ निजी तौर पर कोविड-19 के मौजूदा हिदायतों का पालन बैठक में चुने हुए प्रतिनिधियों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को अपील की कि मौजूद स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर सिविल व पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाए ताकि लोगों को इस वायरस से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की ओर से शुरु किए गए जागरुकता अभियान के अंतर्गत अलग-अलग अधिकारियों की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में चुने व जन प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठकें जारी हैं व पिछले 24 घंटों में एस.पीज,डी.एस.पीज व एस.एच.ओज की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में 55 बैठकें की जा चुकी हैं ताकि कोरोना की मार से अधिक से अधिक लोगों को समय पर सावधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले के अलग-अलग गुरुद्वारों व मंदिरों आदि के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक करने के लिए विशेष तौर पर सावधान किया जा रहा है।
पुलिस की ओर से तेज की चैकिंह संबंधी एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में होशियारपुर शहर के 2 मैरिज पैलेसों सहित 38 एफ.आई.आर दर्ज करने के साथ-साथ मास्क न पहनने के 190 चालान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 19 मार्च से लेकर अब तक होशियारपुर जिले में मास्क न पहनने वाले 6597 व्यक्तियों के चालान किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक नाइट कफ्र्यू जारी है, जिसका उल्लंघन न किया जाए। उन्होंने समूह जिम मालिकों, स्पा सैंटरों, होटलों, रेस्टोरेंटों आदि के मालिकों को सरकार की ओर से जारी हिदायतों का पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि रविवार को मुकम्मल लाकडाउन घोषित किया गया है, जिसके प्रति गैर जिम्मेदाराना व्यवहार न अपनाया जाए।
बैठक के दौरान मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, डी.एस.पी माधवी शर्मा, पार्षद बलविंदर कुमार बिंदी के अलावा अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
पी.सी.आर. टीमें कर रहीं है विशेष चैकिंग: एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जन हितों को ध्यान में रखते हुए नई पाबंदियों को हर हाल में  लागू करवाने के लिए पी.सी.आर टीमों को विशेष चैकिंग करने के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि यह टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में जिमों, ढाबों, रेस्टोरेंटों आदि पर हिदायतों को पूरी तरह से अमली जामा पहनाएंगी। उन्होंने बताया कि शहर को अलग-अलग अधिकारियों के नेतृत्व में 4 क्षेत्रों में बांट कर लोगों के सहयोग से हिदायतों के पालन को यकीनी बनाया जा रहा है।
मास्क पहनने, एक दूसरे से बनती दूरी व हाथ धोना न भूलें: नवजोत सिंह माहल ने लोगों को अपील की कि वे अपने घरों से बाहर निकलते समय मास्क पहनना  न  भूलें व बाहर जाकर सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए कोरोना को दूर रखें व समय-समय पर हाथ धोना यकीनी बनाएं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

*Seminar on “Life of Swami

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Jan.21 :  *Pharmavision*, under the aegis of ABVP Hoshiarpur, organized a seminar on the topic **“Life of Swami Vivekananda”**. The event aimed to inspire students and professionals by highlighting the principles and teachings...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पंजाब : पंचायत चुनाव की हुई घोषणा, 15 अक्टूबर को वोटिंग, यह है पूरा शेड्यूल

चंडीगढ़. पंजाब में पंचायत चुनाव का ऐलान प्रदेश के चुनाव आयुक्त ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया है. पंचायत चुनाव 15 अक्टूबर को होंगे. इसी दिन नतीजों का ऐलान भी किया जाएगा. पंजाब के...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

काग्रेसी नेता का अव तंबू हरोली में नहीं बचेगा : 50 हजार करोड़ से लग रहे ड्रग पार्क में सीधे असीधे तौर पर मिलेगा 40 हजार को रोजगार : जय राम ठाकुर

हरोली : हरोली विधानसभा हलके से प्रो. राम कुमार ने आज हजारो की संख्यां में लोगो को इकत्र कर अपने जनाधार का अहसास दूसरी पार्टियों का करवाते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया...
article-image
पंजाब

दातर दिखाकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को नवांशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार : पूछताछ में 14 वारदातों को दिया अंजाम, तीन मामले दर्ज 

एक आरोपी घर वालों के लिए गया है इटली परंतु जालंधर में किराए के मकान में रहकर गैंग के साथ करता रहा लूटपाट नवांशहर, 25 सितंबर –  जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बने मोटरसाइकिल...
Translate »
error: Content is protected !!