लुधियाना : पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान ने देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशी सरकारों से सीख लेकर कुछ अमल अपने देश में करने की भी सलाह दी है।
यहां जारी एक बयान में दीवान ने कहा कि प्रधानमंत्री बीते दिनों बांग्लादेश के दौरे पर गए थे, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना चाहिए व सीखना चाहिए कि वहां पर कोरोना को कैसे कंट्रोल किया गया है। दीवान ने कहा कि थालियां बजाने और अन्य टोटके करने से कोरोना की समस्या का हल नहीं होने वाला, इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने अफसोस जताया कि केंद्र सरकार इन हालातों में भी सियासत कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ देश में कोरोना के टीके की कमी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पर युवाओं को इस टीकाकरण अभियान से बाहर रखा गया है। जबकि युवा महामारी का तेजी से शिकार बन रहे हैं। ऐसे में उन्होंने जोर देते कहा है कि प्रधानमंत्री को टोटकों पर ध्यान देने की बजाय ऑस्ट्रेलिया की सरकार से कुछ सीखना चाहिए, जहां कोरोना महामारी पर रोकथाम की गई है।