क्या सफाई नालों की हुई या 250 करोड़ रुपये की?…..बाढ़ पीड़ित किसानों के समर्थन में उतरे सीएम भगवंत मान के भाई : पंजाब सरकार को दी नसीहत

by

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के भाई ज्ञान सिंह मान की ओर से सोशल मीडिया पर डाली जा रहीं पोस्टों से सूबे की सियासत गरमा गई है । शनिवार को पोस्ट डालने के बाद मुख्यमंत्री के चचेरे भाई ज्ञान सिंह मान रविवार शाम को फिर से सोशल मीडिया पर बाढ़ प्रभावित किसानों के समर्थन उतरे हैं। उन्होंने पंजाब की खनन नीति में बदलाव लाने की मांग उठाई है।
ज्ञान सिंह मान ने लिखा है कि पंजाब सरकार कैबिनेट बैठक बुलाकर खनन नीति में बदलाव करे। नदियों की रेत से बर्बाद हुई ज़मीनों से रेत हटाने की किसानों को अनुमति मिले ताकि बाढ़ का पानी उतरने के बाद किसान अपनी ज़मीनों को ठीक करके अगली फसल की बुवाई कर सकें।

सियासी माहिर मुख्यमंत्री के भाई ज्ञान सिंह मान की इस पोस्ट के गंभीर मायने निकाल रहे हैं । सोमवार को कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री के भाई की मांग को गंभीरता से लिया जा रहा है । चर्चा है कि कैबिनेट बैठक में खनन विभाग पर सवाल खड़े हो सकते हैं । सियासी माहिरों का मानना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान एक तीर से दो नहीं बल्कि कई निशाने साधना चाहते हैं जिसकी गूंज दिल्ली नेतृत्व तक सुनाई दे सकती है।

राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल भी नदियों, नालों की सफाई का मुद्दा उठा चुके हैं । कांग्रेस भी इस मुद्दे को उठा रही है । बहरहाल ज्ञान सिंह मान की पोस्ट ने सूबे की सियासत में भूचाल ला दिया है । इन पोस्टों को खुद सीएम की भावना से जोड़कर देखा जा रहा है । सोमवार की कैबिनेट की बैठक में कुछ हद तक इस सक्रियता से परदा उठ सकता है ।

भ्रष्टाचार की जाहिर की थी आशंका :  बता दें शनिवार को डाली गई पोस्ट में सीएम मान के भाई ने लिखा था कि बरसाती नालों की सफाई न होने के कारण शहरों और गांवों में लोगों के घरों, दुकानों और फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस काम के लिए जारी किए गए 250 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि आखिर कहां गायब हो गई? इनमें से 40 लाख रुपये जल स्रोत मंत्री वरिंदर गोयल के हलका लहरा के लिए भी जारी किए गए थे। क्या सफाई नालों की हुई या 250 करोड़ रुपये की? सरकार को इस पूरे मामले की जांच करवाकर दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

घर में घुसकर 90 लाख रुपए और 3 किलो आभूषण की लूट का मामला : आढ़ती के ड्राइवर की बेटी और उसके मंगेतर सहित 7 गिरफ्तार

अमृतसर : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सनसनीखेज अमृतसर लूटपाट मामले की जांच करते हुए लूटपाट करने वाले पीड़ित आढ़ती ड्राइवर की बेटी और उसके मंगेतर, जिन्होंने लूटपाट की पूरी साजिश रची थी, को 7...
article-image
पंजाब

27 तोले सोना, 7 लाख 30 हजार रुपये चोरी : सेला खुर्द में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर

गढ़शंकर : सेला खुर्द में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर 27 तोले सोना, 7 लाख 30 हजार रुपये नकदी और घरों का कीमती सामान चुरा लेने का समाचार है। चोरी की सूचना...
article-image
पंजाब

हजारों करोड़ की नशीली दवाओं की बरामदगी के बावजूद नशे के बढ़ते प्रभाव पर हाईकोर्ट ने पंजाब एवं हरियाणा सरकार से किया सवाल

चंडीगढ़  : पंजाब में हजारों करोड़ की नशीली दवाओं की बरामदगी के बावजूद नशे के बढ़ते प्रभाव पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब एवं हरियाणा सरकार से सवाल किया है। अगली सुनवाई पर...
article-image
पंजाब

A football show match was

This show match was played between the teams of Kaharpur and Gogron Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Sept 06 :   In the modern professional football stadium of village Kaharpur in district Hoshiarpur, a football show match was organized...
Translate »
error: Content is protected !!