क्वार में एसडीएम कार्यालय और सिविल अस्पताल का बनेगा नया भवनः सीएम सुख्खू

by

पंडार सड़क निर्माण के लिए एफसीए औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिएमु

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिले के क्वार में एसडीएम कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए डोडरा-क्वार क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डोडरा-क्वार क्षेत्र में सड़कों के नेटवर्क को बेहतर बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और सभी कच्ची सड़कों को पक्का करने के प्रयास किये जाएंगे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने 12 किलोमीटर लम्बी पंडार सड़क निर्माण के लिए एफसीए की सभी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार इस सड़क का प्राथमिकता पर निर्माण करेगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को एसडीएम कार्यालय से सिविल अस्पताल क्वार तक सड़क को भी पक्का करने के निर्देश दिए।
श्री सुक्खू ने कहा कि क्वार में एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय का नया भवन बनाया जाएगा, जिसके लिए औपचारिकताएं पूरी होने के बाद राज्य सरकार समुचित धनराशि उपलब्ध कवराएगी। सिविल अस्पताल क्वार का नया भवन भी तैयार किया जाएगा, जिसके साथ डॉक्टरों के आवास भी बनाए जाएंगे। उन्होंने धन्द्रवाड़ी स्कूल की मरम्मत के लिए राज्य सरकार की ओर से धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दुर्गम क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही है और प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार हिमाचल दिवस वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में स्पीति घाटी में मनाया गया, जो वर्तमान प्रदेश सरकार की जनजातीय और दुर्गम क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्धता कोे दर्शाता है।
बैठक में मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, सचिव आशीष सिंघमार, उपायुक्त अनुपम कश्यप तथा एसपी संजीव गांधी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जहां भी जांच होगी वहां नजर आएगा भरपूर भ्रष्टाचार : जयराम ठाकुर

टेंडर प्रक्रिया में व्याप्त भ्रष्टाचार की माननीय न्यायालय के आदेश ने की पुष्टि पहले भी न्यायालय केंद्र द्वारा भेजे गए स्वास्थ्य विभाग के पैसे का मांग चुका है हिसाब एएम नाथ। शिमला : शिमला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मणिमहेश डल झील की यात्रा पर गए 81 श्रद्धालुओं को किया सुरक्षित रेस्क्यू : सड़क, पेयजल और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को शीघ्र सुचारू करें अधिकारी : DC अपूर्व देवगन

338 पेयजल योजनाओं के कार्यशील होने से लोगों को मिल रही स्वच्छ पानी की सुविधा : अपूर्व देवगन चंबा, 12 जुलाई : उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने आज सभी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश के 23 लाख बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका : 22 पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी

शिमला : प्रदेश के 23 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लगा है। राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए बिजली...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य चयनित गावों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है – उपायुक्त

आदर्श ग्राम योजना के तहत पूर्ण किए गए कार्यों को आॅनलाईन पाॅर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। ऊना, 27 मार्च – प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला में कुल 23 गांव चयनित किए...
Translate »
error: Content is protected !!