खटकड़ा कलां में अपने कार्यक्रम के लिए किसानों को मुआवजा दिया तो कपास का भी किसानों को मुआवजा दे आप सरकार : निमिशा मेहता

by

गढ़शंकार । भाजपा नेता निमिशा मेहता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा मानसा में किसानों को कपास के फसली नुक्सान के दिए गए मुआवजे के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि भगवंत मान ने कांग्रेस की पिछली सरकार द्वारा करवाई गईं गिरदावरियों के आधार पर ही मुआवजा दिया है। जिसकी आलोचना उनकी लीडरशिप कांग्रेस राज में करती रही है। अब आम आदमी पार्टी की सरकार आ चुकी है तथा उन्हें कपास का मुआवजा उसी पैमाने पर दिया जाना चाहिए जैसे खटकड़ कलां में आप के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समागम में दिया गया था।
मुख्यमंत्री ने मानसा में कहा कि भविष्य में किसानों को गिरदावरी किए जाने से पहले ही 17-18 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की बात की है पर यहां सबसे गंभीर प्रश्न यह उठता है कि खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समागम के लिए फसलों को उजाड़ा जाता है तथा उसका मुआवजा 45 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से दिया जाता है जबकि कुदरती आपदा की स्थिति में किसानों को कम मुआवजा देने की बात कही जा रही है।
इसका मतलब है कि किसान यदि सरकारी कार्यक्रमों के लिए फसलों को नष्ट करते हैं तो उन्हें बढिय़ा मुआवजा मिलेगा। यह परंपरा बहुत गलत है तथा मानसा में किसानों को दिए गए इस मुआवजे पर भी मुख्यमंत्री मान को पुन: विचार करना चाहिए तथा इस मुआवजे को बढ़ा कर दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही भविष्य में भी किसान को कुदरती आपदा से हुए नुकसान की स्थिति में उचित मुआवजा देने की नीति बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर सत्ता में बिठाया है तथा अब सरकार को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए।
निमिशा मेहता ने कहा कि पंजाब के किसानों के लिए वह सरकार द्वारा खटकड़ कलां में किसानों को दिए मुआवजे की जानकारी आरटीआई द्वारा हासिल करेंगे तथा अखबारों में इस संबंधी आई खबरों के आधार पर जरुरत पडऩे पर जन हित के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे क्योंकि कुदरती आपदा से हुए नुकसान तथा सरकारी समागम के लिए नष्ट की गई फसल के मुआवजे में भेदभाव नहीं होना चाहिए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Police arrested a person with

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/April 7 : Mahilpur police arrested a person with three stolen motorcycles and started further action. According to the information, SHO Palwinderpal Jeet Singh said that on the information of the informer, police...
article-image
पंजाब

हरमीत सिंह संधू का आम आदमी पार्टी में शामिल होना: पंजाब की राजनीति में नया मोड़

चंडीगढ़: पंजाब की राजनीतिक हलचल के बीच, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख नेता और तरनतारन से तीन बार विधायक रह चुके हरमीत सिंह संधू ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी  में शामिल होने की...
article-image
पंजाब

बरिंदर भंबरा व कुलवीर भंबरा को सालगिरह की वधाई

समाजसेवी सरदार बरिंदर सिंह भंबरा व सरदारनी कुलवीर कौर भंबरा वासी गोहगड़ो माहिलपुर को शादी की सालगिरह पर हार्दिक शुभकामनाएं।  Share     
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

‘मिसेज इंडिया लैगेसी 2024’ का खिताब जीतने पर प्रिया कायथ को मुख्यमंत्री सुक्खू ने दीं हार्दिक शुभकामनाएँ

एएम नाथ। शिमला : शिमला निवासी भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रिया कायथ द्वारा ‘मिसेज इंडिया लैगेसी 2024’ का खिताब जीतने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि...
Translate »
error: Content is protected !!