ऑस्ट्रिया में सजा पूरी होने पर भी जसवंत सिंह की रिहाई न होने के चलते परिजनों के खन्ना से की मदद की अपील
होशियारपुर 29 जुलाई : जनता से रूबरू होने की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने खुले दरबार का आयोजन किया जिसमें गढ़शंकर के गाँव घागों रोड़ांवाली निवासी जसवंत सिंह के पिता जरनैल सिंह ने सजा पूरी होने के बावजूद उनके बेटे जसवंत सिंह की ऑस्ट्रिया जेल से रिहाई न होने के चलते मदद की अपील की।
इस मौके खन्ना को पीड़ित पिता जरनैल सिंह ने बताया कि उसका बीटा जसवंत सिंह रोजगार के लिए ऑस्ट्रिया गया था जहाँ किसी से झगड़ा होने के कारन उसे 8 माह की जेल हो गयी थी और उसकी सजा भी पूरी हो चुकी है । उन्होंने बताया कि जसवंत सिंह की रिहाई के लिए उनके सम्बंधित ठाणे में वेरिफिकेशन भी हो चुकी है। पीड़ित पिता ने भारत सरकार की मदद से उसके बेटे को ऑस्ट्रिया जेल से रिहा करवाने की मांग की है। खन्ना ने इस मामले को तुरंत केंद्रीय विदेश मंत्रालय के ध्यान में लाया। खन्ना ने कहा कि भारत सरकार की मदद से जसवंत सिंह की जल्द रिहाई की पूरी उम्मीद है। इस मौके खन्ना के समक्ष लोगों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में बरसाती पानी की निकासी न होने, बाद प्रबंधन न होने और विदेशों में रह रहे परिजनों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया जिन्हे खन्ना ने केंद्र सरकार की मदद से हल करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके खन्ना के साथ ऐस. पी दीवान, अवतार सिंह कंग भी उपस्थित थे।
Prev
माता चिंतपूर्णी मेले दौरान लंगरों में 100% नो-प्लास्टिक मिशन सफल चल रहा : एस डी एस गुरसिमरनजीत कौर
Nextसुंदर आश्रम में माता के नवरात्रों के उपलक्ष में हवन यज्ञ एवं लंगर का आयोजन : चेयरमैन खन्ना, अध्यक्ष गोपी चंद कपूर सहित अन्य सदस्यों ने यज्ञ में आहूतियां डालकर श्रद्धालुओं के अच्छे स्वास्थ्य और मंगलमयी यात्रा की कामना की