गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में कैमिस्ट्री विभाग दुारा प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा की अगुआई में रसयान में नवीनताकारी विषय पर सैमीनार करवाया गया। जिसमें विधार्थियों ने बड़ ही उत्साह से हिस्सा लिया और रसयान विज्ञान की नए अनुसंधान व आने वाले समय में नई तकनीकों के बारे में जानकारी रौमांचकि तरीके से पावर प्वांइट के जरीए दशाई। जिसमें रसायम विज्ञान की सहायता से वातावरण को वचाने की लिए विभिन्न विभिन्न तकनीकों की जानकारी भी छी। सैमीनार में लिए छात्रा आंचल राणा व नेहा ने पहला, अलका व सीमा ने दूसरा व लवप्रीत व सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने अग्रणी रहने वाला छात्राओं को ईनाम वितरित किए। इस समय कैमस्ट्रिी विभाग की प्रमुख प्रो. मोनिका चेतुल, प्रो. मुकेश शर्मा, प्रो. चेतना चौधरी, पो शिवम शर्मा व प्रो. नीरज ने अहम भूमिका अदा की।