गढ़शंकर, 13 फरवरी : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध अधीन चल रहे बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिं. डॉ. अमनदीप हीरा के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की सोसाइटियों एआईक्यूएसी तथा सैस रैक के सहयोग से एक दिवसीय मेगाफेस्ट-2 आयोजित किया गया। मेगाफेस्ट का उद्घाटन मुख्य मेहमान डॉक्टर जसपाल सिंह पूर्व प्रिंसिपल लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर द्वारा किया गया। इस मौके विशेष रूप से हरवबंस सिंह सिद्धू यूके, डॉ. हरविंदर सिंह बाठ, रनजीत सिंह खख, योगराज गंभीर, राजविंदर सिंह दयाल यूएसए, अमनदीप सिंह बैंस, कश्मीर सिंह भज्जल उपस्थित हुए। डॉ. जसपाल सिंह ने मेगाफेस्ट में विद्यार्थियों की उत्साहजनक शमूलियत की प्रशंसा की। प्रिंसिपल डॉक्टर अमनदीप हीरा ने पहुंचे मेहमानों का स्वागत किया। मेगापेस्ट में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा 25 के करीब स्टॉल लगाए गए, जिसमें रवायती खाना, साउथ इंडियन खाना, लोक कलाएं, मेहंदी लगाना, बचपन की यादों को समर्पित खेलें, खाने का सामान, हाथों से प्रिंट किया घरेलू प्रयोग का सामान, मनोरंजक खेलें आदि शामिल की गई। इस मौके संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने गीत, लोकगीत, गजलों तथा शायरी से खूब रंग जमाया। प्रिं. डॉ. अमनदीप हीरा ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु डॉ. कुलदीप कौर कोऑर्डिनेटर आईक्यूएसी तथा डॉ. मनवीर कौर नोडल अधिकारी सेस रैक के प्रयासों की प्रशंसा करते कहा कि ऐसे मेले विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए सार्थक भूमिका निभाते हैं। ये मेले विद्यार्थियों में सृजनात्मक भावना तथा उनकी भीतरी प्रतिभा को निखारने में सहायक होते हैं।