गढ़शंकर के गांवों में लोगों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रति डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी द्वारा किया गया जागरूक

by

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के 10 लाख रुपये के लाभ से अब किसी को महंगे इलाज के कारण कर्ज में नहीं डूबना पड़ेगा: डिप्टी स्पीकर रोड़ी
गढ़शंकर/होशियारपुर, 24 जनवरी: पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से विधायक स जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने आज विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने गांव स्तर पर आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य जनहितैषी नीतियों और चल रही विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। गांववासियों द्वारा डिप्टी स्पीकर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रोड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और रोजगार के क्षेत्र में लिए गए ऐतिहासिक फैसले आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य गांवों का समग्र विकास और लोगों की जीवन-शैली में सुधार करना है।

इस मौके पर डिप्टी स्पीकर रोड़ी ने पंजाब सरकार द्वारा लागू की गई 10 लाख रुपये की कैशलेस मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत हर परिवार को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अब सरकारी एवं सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है, जिससे अब किसी को भी महंगे इलाज के कारण कर्ज के बोझ तले नहीं आना पड़ेगा।

डिप्टी स्पीकर ने लोगों से अपील की कि वे अपना स्वास्थ्य कार्ड अवश्य बनवाएं और इस योजना का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कार्ड बनवाने की प्रक्रिया अत्यंत सरल है और गांव स्तर पर कैंप लगाकर लोगों की सहायता की जा रही है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र परिवार इस योजना से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि लोगों से सीधा संपर्क बनाए रखना ही लोकतंत्र की वास्तविक ताकत है।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता, ब्लॉक एवं गांव स्तर के कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान आने वाले समय में विकास कार्यों को और अधिक तेज़ी से आगे बढ़ाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

विधायक को जान से मारने की धमकी : आप विधायक जीवनजोत कौर को

अमृतसर : पंजाब विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया जैसे दिग्गज नेताओं को हराने वाली आम आदमी पार्टी की विधायक जीवनजोत कौर को जाने से मारने की धमकी मिली है।...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

एक देश एक चुनाव” वर्तमान की जरूरत, इस पहल के लिए प्रधानमंत्री का आभार : जयराम ठाकुर

विधान परिषद के मामले देश में एक जैसी व्यवस्था हो,  सरकार के मंत्री विधायक ही सरकार से नाराज, आए दिन कर रहे हैं इस्तीफे की बात एएम नाथ। शिमला :  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर...
article-image
पंजाब

शहीद-ए-आजम स.भगत सिंह फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित तीसरा समर कैंप संपन्न :93 बच्चों को राष्ट्रीय सत्र के फुट्बालों कोचों ने दी ट्रेनिंग, जिसमें काफी संख्यां लड़कियां भी थी शामिल

गढ़शंकर 1 3 जुलाई : शहीद-ए-आजम भगत सिंह फुटबॉल क्लब द्वारा गढ़शंकर में 2 जून से आयोजित तीसरा समर फुटबॉल कोचिंग कैंप संपन्न हो गया। समर कैंप में 93 बच्चों को राष्ट्रीय सत्र के...
article-image
पंजाब

3 रेत खनन साइटों की ड्रा ऑफ लाट्स की प्रक्रिया हुई संपन्न : किरत बिल्डिंग मटीरियल खांबड़ा, जालंधर को किया गया एच-1 घोषित

मीडिया व बोलीकारों के सामने पारदर्शी तरीके से की गई सारी प्रक्रिया: डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर, 16 जून: जिले के कलस्टर नंबर 28 की तीन व्यापारिक रेत खनन साइटों संधवाल, नौशहरा व बडिआल के लिए...
Translate »
error: Content is protected !!