गढ़शंकर : पंजाब काग्रेस ने भोगपुर नगर कौसिल के चुनावों के लिए पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी को सक्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया। नगर कौसिल वे चुनावों के लिए काग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। इसी के मद्देनजर पजाब काग्रेस के पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी को भोगपुर नगर कौंसिल चुनाव के लिए टिकट वांटने के लिए बनी सक्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है। उनके साथ गुरप्रीत सिंह सोनू डेसी तथा अमृत भौसले को सदस्य बनाया है। इस मौके सक्रीनिंग कमेटी का चैपरमैन बनने के बाद पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने पंजाब काग्रेस प्रधान अमरिन्दर सिंह राजा बड़िग, नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजबा, महासचिव कैप्टन संदीप सन्धु का धन्यवाद किया और कहा कि वह जल्द ही भोगपुर नगर कौमित के चुनावों के लिए मजबूत उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करके हाई कमान को भेजेगे।
गढ़शंकर के पूर्व विधायक गोल्डी को भोगपुर नगर कौंसिल चुनाव के लिए बनाई सक्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन किया नियुक्त
Dec 09, 2024