गढ़शंकर नगर कौंसिल में सर्वसमिति से हुए चुनाव में त्रिभंक दत्त ऐरी को अध्यक्ष व सोम नाथ बंगड़ को बरिष्ठ उपाध्यक्ष व बिमला देवी वनी उपाध्यक्ष

by

भाजपा आऊट अकाली दल बादल नुकरे  बसपा इन
गांव चक्क सिंघा के सरपंच कुलदीप सिंह ढिल्लों व भज्जलां के सरपंच रजिंद्र सिंह का पर्स चोरी
गढ़शंकर   : गढ़शंकर नगर कौंसिल अध्यक्ष, बरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद के लिए सर्वसमिति से हुए चुनाव में काग्रेस के त्रिभंक दत्त ऐरी अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी के सोम नाथ बंगड़ बरिष्ठ उपाध्यक्ष तो बसपा की पत्नी बिमला देवी उपाध्यक्ष चुनी गई। इस दौरान आप के विधायक जय कृष्ण रोड़ी ने भी सर्वसमिति के पक्ष में रहे। एसडीएम गढ़शंकर हरबंस सिंह की देखरेख में संपन हुए चुनाव में सबसे सभी पार्षदों को शपथ दिलाई गई।  इसके बाद चली चुनावी प्रक्रिया में दीपक कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए त्रिभंक दत्त ऐरी के नाम का प्रस्ताव रखा तो करनैल सिंह ताईद कर किया, बरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार ने सोम नाथ बंगड़ का प्रस्ताव रखा तो करनैल सिंह ताईद कर दिया। जिसके बाद सुमित सोनी ने बिमला देवी के नाम का प्रस्ताव रखा तो उसे भी सोम नाथ बंगड़ ने ताईद कर दिया। जिसके बाद तीनों के नाम पर सर्वसमिति से तय हो गया। नवनिवार्चित अध्यक्ष त्रिभंक दत्त ऐरी ने कहा कि शहर का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी और सभी को साथ लेकर चलेगे। आज का चुनाव शांति और सर्वसमिति से सभी पार्षदों का अभार प्रकट करता हूं। बरिष्ठ उपाध्यक्ष सोम नाथ बंगड़ ने कहा सर्वसमिति से चुनाव होने के लिए सभी ने सहयोग दिया और हमारा पहला काम विकास रहेगा और इसके लिए हमारा पहला काम साफ सुथरा प्रशासन देना और शहरियों की सभी समस्याओं को सुन कर उनका समाधान पहल के अधार पर करवाने की प्राथमिक्ता रहेगी।
भाजपा आऊट अकाली दल बादल नुकरे  बसपा इन: सर्वसमिति से हुए चुनाव में नगर कौंसिल में पहली बार हुया कि भाजपा का कोई पार्षद जीता ही नहीं था तो आकली दल बादल के पदाधिकारी की पत्नी बतौर निर्दलीय जीती थी लेकिन उसे भी कोई पद नहीं मिल सका तो उसने भी सर्वसमिति के पक्ष में ही हस्ताक्षर किए। यहां आम आदमी पार्टी के बरिष्ठ नेता और छेहवीं वार जीते सोम नाथ बंगड़ बरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने में कामयाव हो गए तो बसपा की पहली बार नगर कौंसिल कें ऐट्री हुई थी तो पहली बार ही बिमला देवी को उपाध्यक्ष का पद मिल गया।
दो सरपंचो के परस चोरी: नवनिवार्चित अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को वधाई देने नगर कौंसिल कार्यालय पहुंचे ब्लाक समिति गढ़शंकर की चैयरपर्सन के पति और गांव चक्क सिंघा के सरपंच कुलदीप सिंह ढिल्लों व भज्जलां के सरपंच रजिंद्र सिंह का पर्स जेब कतरों ने चोरी कर लिया। इस बात का उन्हें पता चला जव सभी वहां से निकल गए। सरपंच कुलदीप ढिल्लों ने बताया के बेटी की फाईल बनवाने के लिए चंडीगढ़ जाना था तो पर्स में 35 हजार और डाकुमैंट थे। सरपंच रजिंद्र सिंह भज्जलां ने बताया कि उसके पर्स में ढाई तीन सौ रूपए ही थे लेकिन पैन कार्ड, अधार कार्ड, एटीएम व अन्य जरूरी कागजात थे। एसएचओ ईकबाल सिंह ने कहा कि सीसीटीवी की फुटेज देख कर चोरो को पहचान का उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

काग्रेस के पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने सभी नवनिवार्चित पदाधिकारियों को वधाई देते हुए कहा कि सभी तरेह पार्षदों को साथ लेकर गढ़शंकर शहर के विकास के कार्य में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने सर्वसमिति से हुए चुनाव के लिए सभी पार्षदों को वधाई दी।

विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी नवनिवार्चित पदाधिकारियो के साथ
सरपंच कुलदीप सिंह ढिल्लों व सरपंच रजिंद्र सिंह भज्जलां पर्स चोरी होने के जानकारी देते हुए।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भारत भूषण आशु को राहत – परेशान करने के लिए हुई कार्यवाही , HC ने खारिज की खाद्यान्न परिवहन घोटाला में की गई FIR

चंडीगढ़। खाद्यान्न परिवहन घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु और अन्य के खिलाफ एफआईआर को खारिज करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने माना है कि...
article-image
पंजाब

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला की ओर से पीडि़त परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया

परिवार का जल्द बनता मुआवजा मुहैया करवाया जाएगा: डिप्टी कमिश्नर पुलिस की ओर से दूसरा आरोपी भी काबू: एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल होशियारपुर : थाना बुल्लोवाल की सीमा के अंतर्गत आते एक गांव में...
article-image
पंजाब

Mission “Ek Ped Maa Ke

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Oct.30 :  Under the guidelines of Punjab State Legal Services Authority and under the leadership of District and Sessions Judge-cum-Chairman District Legal Services Authority Dilbag Singh Johal, Ek Ped Maa Ke Naam campaign...
article-image
पंजाब

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बस्ती सांसिया (देनोवाल खुर्द) में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 200 के करीब लोगों के लगाई गई वैक्सीनेशन

गढ़शंकर : कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए यहां पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन मुहिम पूरे जोरों पर चल रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार एस.एम.ओ पोसी डॉ रघुवीर सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!