गढ़शंकार : सीएम भगवंत मान की अगुवाई में विधानसभा हलका गढ़शंकर के विधायक जयकिशन रौड़ी द्वारा हलके की लिंक सडक़ों जिनमें गढ़शंकर बीरमपुर मार्ग तथा गोलियां गांव को जाती सडक़ पर प्रीमिक्स डालने का कार्य शुरु करवाया गया। विधायक जय किशन रौड़ी ने कहा कि क्षेत्र की खस्ता हालत सडक़ों को जल्द संवारा जाएगा और आने वाले समय में नई सडक़ें बनाई जाएंगी। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अलावा आप नेता संजय कुमार पीपलीवाल, बलदीप सिंह सरपंच इब्राहिमपुर, अशोक कुमार सरपंच हाजीपुर, सुच्चा सिंह सरपंच रत्नपुर, नरेन्द्र सिंह चक्क सिंगा, नरेन्द्र पंडोरी, पहलवान बलकार सिंह गोलियां, हरिकृष्ण कोट, बलविन्द्र कलेवाल तथा गुरभाग सिंह खुराली विशेष रुप से मौजूद थे।