गढ़शंकर । श्री सतगुरु वेदांत आचार्य स्वामी चेतना नंद जी महाराज भूरीवाले के कुशल नेतृत्व में संचालित महाराज ब्रह्म नंद भूरीवाले गरीबदासी राणा गजिंदर चंद गर्ल्स कॉलेज मानसोवाल की प्रिंसिपल गुरशरण कौर सिद्धू की अगुआई में और एनएसएस यूनिट की इंचार्ज रविन्द्र कौर की देख रेख में नेतृत्व में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन किया गया।स्वच्छ भारत अभियान और फिट इंडिया अभियान के थीम पर आधारित अयोजित इस शिविर में कालेज की एनएसएस की 50 वालंटियर ने भाग लिया।
शिविर के दौरान वालंटियरों ने बड़ी लगन और सेवा भावना से कालेज परिसर की सफाई की, परिसर में लगे फूलों और पौधों की देखभाल की और कालेज के सभी गमलों और पेड़ों पर रंग-रोगन किया। इसके अलावा वालंटियरों ने पोस्टर मेकिंग के माध्यम से पर्यावरण की स्वच्छता और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में समाज को संदेश दिया।शिविर के दौरान वालंटियरों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रो. प्रवीण कुमारी ने वालंटियरों को योग कक्षाओं के माध्यम से योग आसन करवाए।
शिविर के समापन समारोह के अवसर पर वालंटियरों द्वारा समाज को नशे की समस्या से अवगत कराने के लिए स्किट व नाटक प्रस्तुत किया । जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल गुरशरण कौर सिद्धू ने कैंप की सफलता के लिए एनएसएस यूनिट के इंचार्ज व वालंटियर्स को बधाई दी। उन्होंने शिविर के दौरान वालंटियरों द्वारा दिखाई गई सेवा की भावना की सराहना की और छात्रों को इस राष्ट्रीय सेवा योजना में और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। कीर्ति, सुहाना, अमनदीप कौर, लवली और ऐछली को सर्वश्रेष्ठ वालंटियर घोषित किया गया।