गाँवों में कम्युनिटी सैंटरों का निर्माण होने से सामाजिक समागम करने के लिए महंगे पैलसों में नही जाना पड़ेगा-राणा के.पी सिंह श्री आनंदपुर साहब हलके का योजनाबद्ध ढंग के साथ विकास करवाया जा रहा है -सासंद मनीष तिवाड़ी

by

श्री अनंदपुर साहिब :  स्पीकर राणा के.पी सिंह और सासंद मनीष तिवाड़ी ने अलग अलग गाँवों में कम्युनिटी सैंटरों के नींव पत्थर रखने दौरान पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने कहा है कि अलग अलग गाँवों में कम्युनिटी सैंटरों का निर्माण होने साथ सामाजिक समागमों और होने वाले ख़र्च में भारी कमी आयेगी। इस के साथ मध्य वर्ग और गरीब लोगों को आर्थिक तौर पर फ़ायदा मिलेगा क्योंकि गाँवों में होने वाले समागमों के लिए बनाए जा रहे कम्युनिटी सैंटर लोगों की बुनियादी ज़रूरतों को ध्यान में रख कर बनाऐ जा रहे हैं।
स्पीकर राणा के.पी सिंह आज गोहलणी,कुलगरां, भनाम और भलाण में बनाए जाने वाले कम्युनिटी सेंटरों का नींव पत्थर रखने के लिए यहाँ पहुँचे थे। श्री अनन्दपुर साहब लोग सभा हलके के सासंद मनीष तिवाड़ी और पंजाब लार्ज स्केल इंडस्ट्री के चेयरमैन पवन दीवान भी उन के साथ थे।
राणा के.पी सिंह ने इस मौके अलग अलग गाँवों में अपने संबोधन दौरान कहा कि लोगों को ज़रूरी बुनियादी सहूलतें देने का हमनें प्रयास किया है। श्री अनन्दपुर साहब हलके में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। हलके में लगभग डेढ़ दर्जन कम्युनिटी सैंटरों का निर्माण करवाया जा रहा है। कई कम्युनिटी सैंटर मुकम्मल होने उपरांत लोग अर्पण हो चुके हैं। हर एक कम्युनिटी सैंटर पर 25 से 30 लाख रुपए ख़र्च आ रहा है। शहरों के साथ साथ गाँवों को भी शहरों जैसी सुविधाएं देने के लिए लगातार विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं।
मैंबर पार्लियामेंट मनीष तिवाड़ी ने इस मौके कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से श्री अनन्दपुर साहिब हलके का चौतरफा विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विधान सभा हलके में लगभग हर गाँव में सडक़ें,गलियों,नालियें, गंदे पानी की निकासी, जल स्पलाई, स्ट्रीट लाईट और अन्य विकास कार्यो के लिए ग्राटें दी गई हैं। जिन के साथ इस हलके का योजनाबंद्ध तरीके के साथ विकास हो रहा है। उन्होंने कहा के हलके में विकास की आँधी चल रही है लोगों को उचित सहूलतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गाँवों में कम्यूुनिटी सैटरों का निर्माण करवा कर लोगों को सामाजिक समागम करने के लिए एक बड़ी सुविधा दे रही है। युवाओं के लिए खेल मैदान बनाऐ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों के साथ जो भी वायदा किया है उसे पूरा किया जा रहा है।
इस मौके कृष्णा देवी चेयरमैन जि़ला परिषद, कमल देव जोशी डायरैक्टर पी.आर.टी.सी, राकेस चौधरी चेयरमैन ब्लाक समिति श्री अनन्दपुर साहिब, नाजर सिंह गोल्हणी, अमृतपाल धीमान, दर्शना देवी मैंबर जि़ला परिषद, डा.चमन लाल, गुरदेव, हैपी भनाम, सोनू नानगरां, बलवंत सिंह, बलराम सिंह आदि उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

हाईकोर्ट की पंजाब पुलिस पर तल्ख टिप्पणी – जबरन वसूली वाली पुलिसिंग है और निष्पक्ष पुलिसिंग नहीं

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कड़े प्रावधानों के दुरुपयोग करने पर पंजाब पुलिस को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा अधिनियम की कठोरता को...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

फर्जी कॉल सेंटर… 6 गिरफ्तार , लाखों रुपये कैश, 67 मोबाइल बरामद, जीरकपुर से चलता था ठगी का खेल

बरनाला : पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फर्जी कॉल सेंटर बनाकर लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। यह अंतरराज्यीय गिरोह देश के अलग-अलग राज्यों...
article-image
पंजाब

होशियारपुर की सहायक कमिश्नर और एस.डी.एम. गरशंकर ओयशी मंडल (IAS) से सीनियर पत्रकार दलजीत अजनोहा की विशेष बातचीत

रेड क्रॉस, नशा मुक्ति केंद्र, पर्यावरण संरक्षण समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा होशियारपुर  : वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा ने हाल ही में होशियारपुर की सहायक कमिश्नर एवं एस.डी.एम. गरशंकर ओयशी मंडल (IAS)...
article-image
पंजाब

माहिलपुर, कोटफातुही व गढ़शंकर में निर्देशो के विपरीत खुल रही दुकानें

माहिलपुर/गढ़शंकर – एक तरफ कोरोना महामारी तांडव द्वारा लोगों में मचा हुआ है जिसे देखते हुए जिला डिप्टी कमिश्नर द्वारा इस बीमारी से लोगों को दूर रखने के लिए कई प्रकार के दिशा निर्देश...
Translate »
error: Content is protected !!