विधायक ने गांव बसी किकरां में 6.50 लाख रुपए की लागत से छप्पड़ के नवीनीकरण के कार्य का किया उद्घाटन
होशियारपुर, 09 नवंबर:
विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि जिले के गांवों में आधारभूत सुविधाएं बिना किसी रुकावट से उपलब्ध करवाने के लिए पंजाब सरकार लगातार प्रयासरत है। वे गांव बसी किकरां में 6.50 लाख रुपए की लागत से छप्पड़ के नवीनीकरण के कार्य का उद्घाटन करने के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे।
विधायक ने कहा कि गांव की पंचायत की मांग पर छप्पड़ के नवीनीकरण के कार्य को पूरा करवाया गया, जिससे जहां गंदे पानी की समस्या का समाधान हुआ है वहीं इलाके की नुहार भी बदली है। उन्होंने कहा कि छप्पड़ के आस-पास ट्रैक बनाकर उसे सैरगाह के तौर पर विकसित किया गया है और आने वाले समय में गांव की पंचायत यहां मछली पालन भी शुरु करने जा रही है, जिससे गांव वासियों को काफी फायदा होगा।
सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर में अन्य गांवों में भी थापर व सीचेंवाल माडल पर छप्पड़ों को विकसित किया जा रहा है, ताकि इन छप्पड़ों का ट्रिटिड पानी सिंचाई आदि कार्यों के लिए प्रयोग किया जा सके। इस मौके पर देहाती कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, सरपंच कमला देवी, ब्लाक समिति सदस्य किरण मल्ही, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, सरपंच तेजिंदर सिंह, ब्लाक समिति सदस्य मंजू, पंच अशोक कुमार, सुखदेव सिंह, मंजीत सिंह, पलविंदर कौर, नरिंदर कौर, मंजीत कौर,सरपंच जसपाल सिंह, सरपंच अशोक कुमार, गोपाल दास, सर्बजीत साबी, राहुल गोहिल, मलूक चंद, जगदीश चंद, संजीव मिंटू, हंस राज, दर्शन लाल नंदन, देवराज भी मौजूद थे।
गांवों में बिना किसी रुकावट के उपलब्ध करवाई जा रही हैं आधारभूत सुविधाएं: सुंदर शाम अरोड़ा
Nov 09, 2021