गुराड़ स्कूल में बाल-अधिकारों के साथ नशे की बुराई पर की चोट

by

सोशल मीडिया में चल रही ब्लैकमेलिंग सहित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में किया जागरूक

एएम नाथ। चम्बा : चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा ने शनिवार को राजकीय उच्च विद्यालय गुराड़ में बच्चों, अध्यापकों व अन्य स्टॉफ के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की कार्यकारी मुख्याध्यापिका श्रीमती आरती ने की।
आज के जागरूकता कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा की सुपरवाइजर रीता कुमारी ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी।

इसके बाद बच्चों को बाल अधिकारों के बारे में जैसे- बाल विवाह की बुराई, बाल मजदूरी, नशे की बुराई, बाल तस्करी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल यौन शोषण, घरेलू हिंसा, बाल दुर्व्यवहार, मानसिक प्रताड़ना, शारीरिक दंड, दिव्यांग, अनाथ और अर्ध अनाथ बच्चों हेतु सरकार की विभिन्न योजनाओं, स्कूल छोड़ चुके बच्चों को परामर्श सेवा प्रदान करके मुख्य धारा में जोड़ना इत्यादि बारे जागरूक किया। इसके साथ ही विद्यालय के बच्चों को आगाह किया गया कि वे सोशल मीडिया से दूर रहें व बहलाने फुसलाने वाले लोगों से कोई संपर्क न रखें। सब लड़कियों को सचेत किया कि वे अनजान लोगों से मेल जोल न बढ़ाएं। उनको बताया गया कि यदि उनको आस-पड़ोस, घर से स्कूल आते-जाते कोई तंग करता है, पीछा करता है, आते जाते भद्दी टिप्पणी करता है, बस इत्यादि में सफर के दौरान कोई गलत तरीके से छूता है, मोबाइल पर गंदी तस्वीर या वीडियो दिखाता है तो इसकी सूचना तुरंत 1098 पर दें। चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर चमन सिंह ने बच्चों को अनुशासन के महत्व के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।


कार्यकारी मुख्याध्यापिका श्रीमती आरती द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की गई और इसमें दी गई जानकारियों को बच्चों, अभिभावकों एवं स्वयं अध्यापकों हेतु भी अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया।
आज के कार्यक्रम में अध्यापक अध्यापिकाओं में राकेश ठाकुर, कल्याण सिंह, राजेन्द्र कुमार, मीनाक्षी शर्मा, मीना, बेबी सहित 63 बच्चों ने भाग लिया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मुंह पर कालिख पोत बाजार में घुमाया…होटल में रह रहा था प्रेमी जोड़ा, भनक लगते ही पहुंचा महिला का पति

रोहित जसवाल। आदमपुर/ ऊना :  28 मार्च को गगरेट में  पंजाब के जिला जालंधर के आदमपुर की महिला अपने प्रेमी के साथ आई। यहां दोनों ने एक होटल में कमरा किराये पर लिया। 29...
हिमाचल प्रदेश

समस्त निजी पाठशालाओं के प्रमुखों से बैठक 5 अप्रैल को डाईट देहलां में

ऊना, 1 अप्रैल – जिला ऊना के समस्त निजी पाठशालाओं के प्रमुखों के साथ 5 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाईट) में उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना, देवेन्द्र चंदेल की अध्यक्षता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऑनलाइन काम रोकने से लटके हैं हज़ारों युवाओं के प्रमाण पत्र : जयराम ठाकुर

एडमिशन का समय है, युवाओं का भविष्य अधर में है, सरकार निकालें समाधान,   हिमाचल प्रदेश को रेल बजट में प्राथमिकता देने के लिए केंद्र सरकार का आभार एएम नाथ। शिमला :   नेता प्रतिपक्ष जयराम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 08 मार्च को पीटरहॉफ में आयोजित किया जाएगा राज्य स्तरीय समारोह

विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां एवं विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित स्टॉल भीकिए जाएगे स्थापित शिमला : निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग राखिल काहलो ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में के आयोजन के संदर्भ...
Translate »
error: Content is protected !!