गढ़शंकर। गढ़शंकर क्षेत्र के गांव नूरपुर जट्टां में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा की गढ़शंकर हलका प्रभारी निमिशा मेहता ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के राज में गढ़शंकर क्षेत्र में बेअदबी की यह दूसरी घटना हुई है। जबकि पहली बार यह घटना गांव पद्दीसूरा सिंह में हुई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को इस बेअदबी की घटना को हल्के में नहीं लेना चाहिए। क्योंकि यह समाज में शांति और भाईचारे को बिगाड़ने की साजिश हो सकती है।
भाजपा नेता निमिषा मेहता ने पुलिस से दोषियों को 7 दिन के भीतर गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों की और घटना के समय क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल फोन से डाटा लेकर इस घटना के अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर समाज के सामने लाना चाहिए तथा अपराधियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मामला हमारी आस्था व धर्म से जुड़ा है । उन्हीनों ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन इस मामले में ढिलाई बरतेगा तो क्षेत्र में यातायात रोक सड़के जाम कर कर दी जाएगी।