गढ़शंकर : प्रदेश सरकार के पहले ही बजट में पंजाब के मुलाजिमों की पुरानी पैंशन बहाल करने की जायज मांग तथा मुलाजिमों की अन्य वित्तीय मांगों संबंधी कोई जिक्र न होने के विरोध में मुलाजिम वर्ग में आप सरकार के प्रति भारी रोष है।
गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन पंजाब के महासचिव कुलदीप दौडक़ा, जिला होशियारपुर के अध्यक्ष अमनदीप शर्मा तथा पुरानी पैंशन बहाल कमेटी जिला होशियारपुर के संयोजक संजीव धूत, शाम सुंदर, केशव दत्त, सतपाल मिन्हास व नरेन्द्र अजनोहा की अगुवाई में बजट की प्रतियां फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया। उपरोक्त नेताओं सत्ता में आने से पहले आप नेताओं ने उनकी जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था परंतु सत्ता संभालते ही आप सरकार का रवैया पिछली रिवायती पार्टियों जैसा हो गया है। उन्होंने मांग की कि 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों को तुरंत पुरानी पैंशन योजना के अधीन लाया जाए। इसके अलावा सभी प्रकार के अस्थाई मुलाजिम पक्के किए जाएं।
इस मौके पर सुनील शर्मा, रामजी दास चौहान, प्रितपाल सिंह, संदीप बडेसरों, नरेश कुमार, राज कुमार, पवन गोयल, शशिकांत, अजय राणा, अश्वनी राणा, हरी राम, परमिन्द्र पक्खोवाल, बलकार सिंह, परजिन्द्र सिंह, अरविन्द्र सिंह, सतविन्द्र मंडेर, देवेन्द्र कुमार, बलवंत राम, सोहन सिंह टोनी, अनुराधा जोशी, शगली राम, बलविन्द्र व जसविन्द्र सिंह उपस्थित थे।
गुस्साए कर्मचारियों ने बजट की प्रतियां फूंक कर मुलाजिमों ने रोष जताया
Jun 29, 2022