गेहूं के सिकुड़े दाने को लेकर न घबराएं किसान, पंजाब सरकार किसानों के साथ: ब्रम शंकर जिंपा

by

जिले की 64 मंडियों में की जा रही गेहूं की खरीद, किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई दिक्कत
जिले की मंडियों में अब तक खरीदी गई 11585 मीट्रिक टन गेहूं व 4.09 करोड़ की हो चुकी है अदायगी
होशियारपुर : कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने आज दाना मंडी होशियारपुर में गांव पट्टी के किसान मंगल सिंह की गेहूं की ढेरी से गेहूं खरीद शुरु करवाते हुए कहा कि मुख्य मंत्री  भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से मंडियों में किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार गेहूं के सिकुड़े दाने को लेकर किसानों में काफी घबराहट थी लेकिन उन्हें घबराने की जरुरत नहीं क्योंकि पंजाब सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की छोटी से छोटी समस्या के प्रति चिंतित है और हर समस्या का समाधान निकालने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्री संदीप सिंह, एस.डी.एम. शिवराज सिंह बल व अन्य अधिकारियों सहित फसल की खरीद शुरु करवाते हुए कैबिनेट मंत्री ने किसानों से बातचीत की व अधिकारियों की ओर से अनाज मंडियों में किए प्रबंधों के बारें उनकी प्रतिक्रिया हासिल की। इस दौरान उन्होंने मंडी में अलग-अलग ढेरियों पर जाकर गेहूं की फसल देखते हुए अधिकारियों व खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी किस्म की समस्या न आए।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जिले की 64 मंडियों में गेहूं की खरीद की जा रही है व किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में पीने वाले पानी, छाया और अन्य सुविधाओं का पूरा इंतज़ाम किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार जिले की मंडियों में करीब 3,75,687 मीट्रिक टन गेहूं की आमद की उम्मीद है जिसकी खरीद व लिफ्टिंग के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सांय तक जिले की मंडियों में 11585 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है व 4.09 करोड़ की अदायगी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मंडियों में पर्याप्त बारदाना उपलब्ध है, इस लिए किसान व आढ़ती इस बारे में चिंता न करें।
इस अवसर पर जिला कंट्रोलर खाद्य व आपूर्ति श रेनू बाला वर्मा, आढ़ती एसोसिएशन के चेयरमैन पंडित तरसेम मोदगिल, प्रधान जगदीश पाल, नरेंद्र मोहन शर्मा,  संदीप सैनी, वरिंदर शर्मा बिंदू,  सुमेश सोनी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब

युबा सिटी नगर कीर्तन में हुया विवाद : दोनों पक्षों में फिर चली लाठियां , सिख पंथ के लिए इस तरह के विवाद चिंता का विषय

युबा सिटी : विदेशों में धार्मिक समागमों में दौरान पिछले समय से विवाद होने की घटनाओं आम होने लगी है, यह घटनाएं सिख समुदाय के लिए चिंता का विषय है। इसी के चलते अमेरिका...
article-image
पंजाब , समाचार

‘जेड प्लस’ कवर मुहैया मुख्यमंत्री भगवंत मान को : तैनात होंगे सीआरपीएफ के 55 जवान, सीआरपीएफ जल्द ही यह काम संभालेगी

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को देश और विदेश से संभावित खतरों के मद्देनजर केंद्र ने ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सशस्त्र सुरक्षा प्रदान की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान मान की सुरक्षा केंद्रीय...
article-image
पंजाब

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा शर्बत और लंगर सेवा का आयोजन

हुशियारपुर, 14 जून : आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने वर्ल्ड चेयरमैन डॉक्टर नेम सिंह प्रेमी के दिशा-निर्देश अनुसार पासपोर्ट कार्यालय के पास शर्बत और लंगर सेवा का आयोजन किया। बढ़ती गर्मी को देखते हुए,...
article-image
पंजाब

Hydrogen is the Future: Dr.

Mohali/ July 19/Daljeet Ajnoha : Dr. Harjinder Singh Cheema, Chairman of Cheema Boilers Limited, a renowned name in the field of industrial innovation, has voiced a strong commitment to promoting hydrogen-based vehicles as the...
Translate »
error: Content is protected !!