गैर जरुरी यातायात से गुरेज करें, घर रहो-सुरक्षित रहो: एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल

by

कोरोना के कारण पैदा हुए स्वास्थ्य संकट से बचने के लिए लोग नई हिदायतों के पालन में लापरवाही न करें
साप्ताहिक लॉकडाउन व नाइट कफ्र्यू के उल्लंघन के 46 मामले दर्ज
होशियारपुर : कोरोना वायरस के कारण दिनो-दिन गंभीर हो रहे स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर जिला पुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल ने लोगों को अपील की कि वे कोविड संबंधी स्वास्थ्य सलाह का पूर्ण पालन करते हुए गैर जरुरी काम से यातायात से गुरेज करें व अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें।
एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि मौजूदा संकट के प्रति सभी को पूरी गंभीरता दिखाते हुए गैर जरुरी यातायात से गुरेज करने के साथ-साथ कोविड संबंधी जारी हिदायतों को अपनाने में जरा सी भी लापरवाही नहीं अपनानी चाहिए ताकि कीमती जानों को समय पर बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक है, जिस पर लोगों के सहयोग से ही फतेह पाई जा सकती है। उन्होंने लोगों को अपील की कि वे घर रहे- सुरक्षित  रहे व सरकारी हिदायतों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बिना देरी लागू करें।
नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में नाकाबंदी कर चैकिंग की जा रही है व साप्ताहिक लाकडाउन व कफ्र्यू के दौरान शनिवार व रविवार को पुलिस की ओर से सरकारी हिदायतों के उल्लंघन के 46 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने संबंधी जागरुक किया जा रहा है ताकि वे कोरोना वायरस की चेन को असरदार ढंग से तोड़ कर इसके फैलाव को रोका जा सके।
एस.एस.पी ने बताया कि सभी गैर जरुरी सामान वाली दुकानों जैसे कि सैलून, ज्यूलरी की दुकाने, कपड़ों के स्टोर, कास्मैटिक की दुकानें आदि 15 मई तक मुकम्मल बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि जरुरी वस्तुओं वाली दुकानों जिनमें  दूध, ब्रैड, सब्जियां, फल, डेयरी, पोलट्री, दवाईयों की दुकानों, लेबोरेट्री आदि खुली रहेंगी। नवजोत सिंह माहल ने लोगों को अपील की कि जिले में सांय 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू है, जिसका उल्लंघन न किया जाए। उन्होंने कहा कि होटलों, रेस्टोरेंटों में खाने-पीने पर मनाही है व शनिवार और रविवार को पूर्ण लाकडाउन किया गया है। उन्होंने कहा कि चौपहिया वाहनों में 2 सवारियों को ही मंजूरी है। गांवों में ठीकरी पहरे दोबारा लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में इस वायरस के और प्रसार पर नकेल कसी जा सके। नवजोत सिंह माहल ने धार्मिक स्थानों पर अतिरिक्त भीड़ न एकत्र करने की अपील करते हुए बताया कि जिले में 6 बजे धार्मिक स्थान बंद किए जाएंगे। उन्होंने लोगों को कहा कि वे बड़ी सब्जी मंडियों में जाने के स्थान पर रेहड़ी वालों से सब्जी खरीदने को प्राथमिकता दें क्योंकि भीड़ वाले स्थानों पर वायरस का अतिरिक्त खतरा रहता है। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी व्यक्ति को तंग परेशान नहीं करना चाहिए परंतु समय की नजाकत समझते हुए सरकारी हिदायतों पर पूरा अमल करना चाहिए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में नौजवानों की विशेष भूमिका: ए.डी.सी बलराज सिंह

सिट्रस अस्टेट भूंगा में 18-19 आयु वर्ग के नौजवानों के वोट बनाने के लिए आयोजित किया गया स्पैशल कैंप होशियारपुर, 01 दिसंबर: स्वीप गतिविधि के अंतर्गत आज सिट्रस अस्टेट भूंगा में डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बना रहा कांगड़ : पुलिस लाइन झलेड़ा के शाशिपाल का डोबरमैन नस्ल का डॉग जिप्सी रहा चैम्पियन ऑफ द डॉग शॉ

रोहित जसवाल।  ऊना, 29 अप्रैल. राज्य स्तरीय हरोली उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन कांगड़ मैदान दिनभर विविध खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बना रहा। जन हर्षोल्लास और सहभागिता के इन आयोजनों में...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

25 किलो चरस मामले में अमृतसर से फरार एक व्यक्ति को चंबा पुलिस और मादक द्रव्य नियंत्रण ब्यूरो ने जडेरा में पकड़ा

चंबा : 25 किलो चरस के मामले में अमृतसर से फरार आरोपी को मादक द्रव्य नियंत्रण ब्यूरो और चंबा पुलिस ने जडेरा में पकड़ लिया। सदर थाना की टीम ने आरोपी को पकड़कर मादक...
article-image
पंजाब

स्वामी मोहनानंद की बगीची में शनिदेव की मूर्ति स्थापित

होशियारपुर / दलजीत अजनोहा : स्वामी मोहनानंद की बगीची, सुखियाबाद में शनि देव जी की मूर्ति स्थापना की गई। इस मौके पर आयोजकों की तरफ से पूजा अर्चना एवं मूर्ति स्थापना के उपरांत भंडारा...
Translate »
error: Content is protected !!