*गोमा ने नवाज़े डीएवी आलमपुर के होनहार : सरकार शिक्षा को दे रही विशेष महत्व : यादविंदर गोमा*

by
आलमपुर, 15 नवंबर :- डीएवी सीनियर सेकंडरी स्कूल आलमपुर के वार्षिकोत्सव में आयुष, युवा सेवायें एवं खेल मंत्री, यादविंदर गोमा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मंत्री ने इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया।
यादविंदर गोमा ने डीएवी संस्थान, अध्यापकों, अभिभावकों और छात्रों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान में वार्षिक उत्सव का विशेष महत्व और इसका छात्र वर्षभर इंतज़ार करते हैं। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव एक वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों को सम्मानित करने और आत्मावलोकन का अवसर होता है। उन्होंने कहा कि डीएवी संस्थान पूरे भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थानों में हैं और जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के आलमपुर में भी यह संस्थान बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान के लिए गौरव की बात है इसमें शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
गोमा ने कहा कि छात्र अपने प्रति ईमनदार रहे, केवल कठोर परिश्रम और आत्मविश्वास से ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और बच्चों को निखारने में शिक्षकों का ही सबसे बड़ा योगदान होता है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और कर्तव्यों का भी अवश्य ज्ञान दें।
उन्होंने बच्चों में छिपी प्रतिभा की पहचान कर अध्यापकों से छात्रों की रुचि के अनुरूप आगे बढ़ाने के लिये मार्गदर्शक के रूप में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। गोमा ने कहा कि प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र को विशेष महत्व दिया जा रहा है।
उन्होंने विद्यालय को जाने वाले संपर्क मार्ग के शेष कार्य को पूरा करने, विद्यालय में पानी की समस्या को दूर करने, रिटेनिंग वॉल के लिए 5 लाख तथा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 51 हजार देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विक्रम सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में एसडीएम संजीव ठाकुर, नायब तहसीलदार राजीव शर्मा, बीडीओ सिकंदर कुमार, जसवंत डढवाल, ओपी धीमान, विद्यालय के प्रबंधक बी के यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, छात्र,अभिभावक और अध्यापक उपस्थित रहे ।
इससे पहले मंत्री ने जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत टटरोड़ा स्तिथ गुरुद्वारा में श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर शीश नवाया और प्रदेशवासियों को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती पर शुभकामनाएं दी।
Like

 

Comment
Send
Share

Facebook

Facebook

Facebook

Facebook

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आइमा में जलाशय के जीर्णोद्वार कार्य का डिप्टी सीएम ने किया शिलान्यास : राहत, पुनर्वास और विकास रहेगी विशेष प्राथमिकता: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मुकेश अग्निहोत्री

आपदा की घड़ी में राज्यवासियों की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्व पालमपुर, 21 अगस्त। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य सरकार राहत, पुनर्वास तथा विकास पर विशेष प्राथमिकता देगी ताकि आम जनमानस को...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

उपमुख्यमंत्री की ऐतिहासिक घोषणा – खड्ड गांव के महान सपूत मोहन लाल दत्त के नाम पर होगा राजकीय डिग्री कॉलेज खड्ड का नामकरण

कहा…कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होंगी साईंस, फिजिकल एजुकेशन और म्यूजिक की कक्षाएं रोहित भदसाली : ऊना, 8 नवम्बर। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राजकीय डिग्री कॉलेज खड्ड के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अधिकारियों-कर्मचारियों ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

हमीरपुर 30 जनवरी :  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मंगलवार को जिले भर में शहीदी दिवस के रूप में मनाई गई।  इस अवसर पर जिला के विभिन्न सरकारी कार्यालय परिसरों में सुबह 11...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नारायण सिंह चौड़ा को लेकर पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा – यूपी के लखीमपुर खीरी इलाके में हथियार और विस्फोटक हथियार रखा हुआ

अमृतसर। सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को लेकर पंजाब  पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के...
Translate »
error: Content is protected !!