गोल्ड मैडल जीतकर वंशिका ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रचा इतिहास

by

ज्वालामुखी  : खेलों के प्रति जुनून और कठिन परिश्रम के बल पर हिमाचल की वंशिका गोस्वामी ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है।अमेरिका के कोलोराडो में 25 अक्तूबर से 5 नवम्बर तक आयोजित हो रही इस चैंपियनशिप में वंशिका ने अपना शानदार प्रदर्शन कर यह कामयाबी हासिल की।

वंशिका के खेल सफर की शुरूआत बचपन से ही हो गई थी। उसे खेलों में रुचि थी और उसने अपने पिता से जूडो-कराटे सीखने की इच्छा जाहिर की थी। कक्षा 9 तक जूडो-कराटे सीखते हुए उसने ब्राऊन बैल्ट हासिल की थी। 10वीं कक्षा के बाद अपने पिता के साथ बड़ोह जाने के बाद उसने बॉक्सिंग में रुचि दिखाई, जिसके बाद उसके खेल करियर ने एक नया मोड़ लिया।

वंशिका की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल भड़ोली और शिवालिक स्कूल ज्वालाजी में हुई। 12वीं कक्षा में उसने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल समलोटी (नगरोटा बगवां) में शिक्षा प्राप्त की। वहीं पर लैक्चरार कैलाश शर्मा के मार्गदर्शन में वंशिका ने बॉक्सिंग का प्रशिक्षण शुरू किया और स्कूल गेम्स में राज्य चैंपियन बनीं। इसके बाद उसने राष्ट्रीय खेलों में भी सिल्वर मेडल जीतकर अपनी क्षमता का परिचय दिया।

12वीं कक्षा पूरी करने के बाद कोच कैलाश शर्मा ने वंशिका को उन्नत प्रशिक्षण के लिए बाहर जाने की सलाह दी। वंशिका ने हरियाणा की एक निजी अकादमी से कोचिंग ली और साई रोहतक में चयनित हुई। साई रोहतक में हेड कोच मैडम अमनप्रीत के मार्गदर्शन में वंशिका ने अपनी खेल प्रतिभा को निखारा।

वर्तमान में वंशिका पंडित सुशील रतन राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई के साथ-साथ बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी ले रही है। इस उपलब्धि पर ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न ने वंशिका को बधाई दी है और उनके कोच कैलाश शर्मा और इंडियन टीम हैड कोच अमनप्रीत को भी उनकी इस शानदार सफलता के लिए सराहा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

अनुराग सिंह ठाकुर आज ऊना में

ऊना, 27 फरवरी – केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर रविवार 28 फरवरी प्रातः 10 बजे ऊना पहुंचेंगे और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

1.45 करोड़ से एक साल में बनकर तैयार होगा चमयाड़ी पीएचसी भवनः कंवर

वीरेंद्र कंवर ने चमयाड़ी में किया पीएचसी के नए भवन का भूमिपूजन ऊना, 28 जनवरीः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज 1.45 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले चमयाड़ी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नगर निगम ऊना में सभी पात्र लोगों के बनेंगे पक्के मकान

रोहित जसवाल।  ऊना, 6 फरवरी. नगर निगम ऊना के गठन के बाद अब क्षेत्र के नागरिकों को इसका सीधा लाभ मिलना शुरू हो गया है। खासतौर पर, नगर निगम में शामिल ग्राम पंचायतों के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आकर्षक एवं भव्य रूप में आयोजित होगा जयसिंहपुर दशहरा उत्सव : यादविंद्र गोमा

10 से 12 अक्तूबर तक चौगान मैदान में आयोजित होगा राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव एएम नाथ। जयसिंहपुर, 21 अगस्त : आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल तथा विधि मंत्री यादविंद्र गोमा ने राज्य स्तरीय दशहरा...
Translate »
error: Content is protected !!