गोल्ड लेकर आएं, एयरपोर्ट पर रिसीव करने आऊंगा : मुख्यमंत्री मान ने हॉकी खिलाड़ियों से की फोन पर बात, पेरिस ना जा पाने पर दुख जताया

by

चंडीगढ़  :  ओलिंपिक खेलने पेरिस पहुंची इंडियन हॉकी टीम से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फोन पर बातचीत कर उन्हें आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने उनके पेरिस ना जा पाने पर दुख जताया, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वायदा किया है कि वे उनके वापस लौटने पर एयरपोर्ट पर रिसीव करने जरूर पहुंचेंगे।  हॉकी टीम के कैप्टन हरमनप्रीत सिंह से  मुख्यमंत्री भगवंत मान की बातचीत हुई। सीएम भगवंत मान ने उनसे बीते 5 मैचों के बारे में बातचीत की। सीएम भगवंत मान ने कहा- बहुत अच्छा, एक दो बार ऐसा हुआ कि अभिषेक व आप गलत समय पर बाहर बैठे थे। दो पेनाल्टी कॉर्नर आपके बिना लेने पड़ गए। लेकिन बहुत मुबारक वाली बात है कि 52 सालों के बाद जर्मनी को ओलिंपिक में हराया है।

उन्होंने कहा कि, मैंने भी आना था आपके हौसले बढ़ाने, लेकिन मुझे आने ही नहीं दिया। पॉलिटिकल क्लीयरैंस नहीं दी। आज रात को आना था हमने। ताकि कल वाले क्वार्टर फाइनल को देख सकते, लेकिन सेंट्रल सरकार कहती, नहीं जा सकते आप। मैं पहुंच नहीं सकूंगा, लेकिन आपके साथ हैं। एक-एक मिनट, एक-एक सेकेंड गेम हम लाइव देख रहे हैं। कल वाले क्वार्टर फाइनल के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

इस दौरान टीम इंडिया को खेल के दौरान दिखी कमी पर मुख्यमंत्री मान ने  नसीहत भी दी। उन्होंने इंडियन कैप्टन से कहा कि सेंटर से बहुत गेम मिल जाते हैं। कल ऑस्ट्रेलिया वालों को बहुत गैप मिले हैं। आस-पास, लेफ्ट राइट कोई दिक्कत नहीं, लेकिन वे सेंटर में घुस रहे थे। कोच साहिब ब्रेक में आपको समझा भी रहे थे। वे अकेली-अकेली चीज देखते हैं।  मुख्यमंत्री ने वादा किया कि गोल्ड लेकर आएं, एयरपोर्ट पर रिसीव करने आऊंगा। इन्होंने (केंद्र ने) परमिशन नहीं दी, लेकिन कोई बात नहीं, समझो कि हम साथ ही हैं। अभिषेक, मनदीप, गुरजंट, शमशेर सभी को मेरी तरह से हौसला बढ़ाना और सभी को गुडलक।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गांव नूरपुर जट्टां में डॉ. अंबेडकर की से छेड़छाड़ : अलगाववादी पन्नू ने ली जिम्मेदारी

गढ़शंकर, 10 जून : गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के गांव नूरपुर जट्टां में स्थापित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के साथ शरारती तत्वों द्वारा छेड़छाड़ की खबर से क्षेत्र में रोष व्याप्त हो गया है। इस...
article-image
पंजाब

तीन जंगली सांभरों ने माहिलपुर शहर में मचाया उत्पात : दुकान में लगे शीशे से टकरा कर हुआ घायल

माहिलपुर , 27 नवंबर  : बीती रात तीन जंगली सांभर रास्ता भटक कर माहिलपुर शहर में रिहायशी इलाके में घुस गए जिसके चलते शहर के लोगों में इन्हें देखने की उत्सुकता पैदा हो गई।...
article-image
पंजाब

अमृतसर में पंजाब के स्कूल ऑफ एमिनैंस का आरंभ : 13 सितंबर को केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान करेंगे

अमृतसर : आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 13 सितंबर को अमृतसर में पंजाब के स्कूल ऑफ एमिनैंस का आरंभ करने जा रहे है। इस दिन स्कूल ऑफ एमिनैंस और सरकारी...
Translate »
error: Content is protected !!