घर से लापता हुई 12 वर्षीय दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंढ कर अभिभावकों के हवाले किया 

by
गढ़शंकर, 26 जून: गढ़शंकर के निकटवर्ती गांव की करीब 12 वर्षीय दो नाबालिग लड़कियां घर से लापता हो गई और अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लड़कियों को मात्र 3 घंटों में ढूंढ कर उनको अभिभावकों के हवाले कर दिया। जानकारी देते हुए पुलिस थाना गढ़शंकर से एएसआई महेंद्र पाल ने बताया कि पुलिस को गांव मोइला वाहिदपुर से गुरदयाल कुमार इत्लाह दी कि उनकी 12 वर्षीय पुत्री तथा 12-13 वर्षीय भांजी मंगलवार को सायं 5 बजे के करीब घर से गांव की एक दुकान पर कुछ सामान लेने गई। उनके पास 200 रुपये तथा एक मोबाइल फोन था। लड़कियों ने दुकान पर पहुंचकर घूमने का इरादा बनाया और दुकान पर सामान ना लेकर वहां से बस चढ़कर गढ़शंकर और गढ़शंकर से बस चढ़कर होशियारुपर तथा फिर मुकेरियां पहुंच गई। एएसआई महेंद्र पाल ने बताया कि पुलिस ने निरंतर लड़कियों के फोन की लोकेशन ट्रेस की और उनसे संपर्क करने की कोशिश करते रहे। काफी कोशिश करने पर लड़कियों द्वारा फोन उठाए जाने पर उनसे बात हुई तो वे मुकेरियां पहुंच गई थीं। पुलिस ने मुकेरियां पहुंचकर उन दोनों लड़कियों को लाकर रात्रि करीब 8 बजे के करीब उनके अभिभावकों के हवाले किया। पुलिस की इस तेज  कार्यवाही पर धन्यवाद करते हुए लड़की के पिता ने कहा कि गढ़शंकर पुलिस ने उसका एक बड़ा बोझ व एक बड़ी समस्या का कुछ ही घंटों में समाधान करके सबका दिल जीत लिया है। लोगों ने एएसआई महिंदर पाल व पुलिस पार्टी के इस कर्तव्यनिष्ठा की भावना की सराहना की है। एएसआई महेंद्र पाल ने बताया कि उक्त लड़कियां अनजाने और नासमझी में घूमने के नाम पर घर से निकल गई थीं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब

पंजाब के किसानों के लिए बड़ी राहत,सीमा पर फेंसिंग स्थानांतरित करने की सहमति…किसान अब बिना किसी रुकावट के हजारों एकड़ भूमि पर खेती कर सकेंगे : मुख्यमंत्री मान

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को सीमा क्षेत्र के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित बॉर्डर सिक्योरिटी...
article-image
पंजाब

लैंड पूलिंग पर विधायक से जवाब मांगा जबाव : 5 किसानों को भेज दिया जेल

फतेहगढ़ साहिब। भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के सदस्य बस्सी पठाना के गांव अब्दुल्लापुर में शुक्रवार को विधायक रुपिन्द्र सिंह हैप्पी से लैंड पूलिंग को लेकर सवाल करने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले...
article-image
पंजाब

Unity and Progress of the

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Sept.25 : Former Member of Parliament Avinash Rai Khanna, while addressing a gathering on the birth anniversary of Pandit Deendayal Upadhyaya, recalled the life and ideals of the veteran leader. He said Pandit...
Translate »
error: Content is protected !!