कुल्लू । हिमाचल में कुल्लू की एसआईयू ने बंजार उपमंडल में एक युवक को 8 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम घरटगाड़ के पास गश्त कर रही थी। उसकी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को रोक लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके कब्जे से 8 किलो 104 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान सैंज निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस युवक से नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।