चंडीगढ़ के 14 थानों के एसएचओ समेत 29 इंस्पेक्टर ट्रांसफर : 6 डीएसपी के किए गए तबादले

by

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस में शनिवार को भारी फेरबदल करते हुए शहर के 14 थानों के एसएचओ समेत 29 इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी तबादला सूची में कुछ एसएचओ के थाने बदलते हुए दूसरे थाने का प्रभार दिया गया है, वहीं कई नए इंस्पेक्टरों को थाने के एसएचओ का चार्ज दिया गया है।
तबादले की सूची : इंडस्ट्रियल एरिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम रतन को सेक्टर-31 थाने, सेक्टर 11 थाने प्रभारी जसबीर सिंह को सेक्टर 49 एसएचओ, सेक्टर 31 थाना प्रभारी बलदेव कुमार को सेक्टर 34 एसएचओ, सेक्टर 36 थाना प्रभारी जसपाल सिंह को एसएचओ इंडस्ट्रियल एरिया लगाया गया है।
क्राइम ब्रांच इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार को सेक्टर 17 एसएचओ, ट्रैफिक विंग में तैनात इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह को सेक्टर 11 एसएचओ,सेक्टर 17 एसएसओ इंस्पेक्टर ओमप्रकाश को सेक्टर 36 एसएचओ, पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह पटियाल को सेक्टर 39 एसएचओ, मनीमाजरा एसएचओ जसपाल सिंह को मलोया एसएचओ, पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह को इंचार्ज डिस्ट्रिक्ट क्राइम ब्रांच सेल, सीआईडी में तैनात इंस्पेक्टर रीना यादव को इंचार्ज कम्युनिटी पुलिसिंग एमटीएमसी लॉ एंड ऑर्डर, सेक्टर 19 एसएचओ मिनी भारद्वाज को इंस्पेक्टर सीआईडी, पीसीए में तैनात इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को इंचार्ज पीसीसीसी, मौलीजागरां एसएचओ जयवीर सिंह राणा को हाईकोर्ट मॉनिटरिंग सेल इंचार्ज, पीओ एंड समन स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर सुमेर सिंह को इंचार्ज पीसीसी लगाया गया है। सिक्योरिटी विंग में तैनात इंस्पेक्टर जुलदान सिंह को सेक्टर 19 एसएचओ, ट्रैफिक विभाग के इंस्पेक्टर एडमिन रहे इंस्पेक्टर नीरज सरना को एसएचओ मनीमाजरा, मलोया थाना प्रभारी सतनाम सिंह को एसएचओ मौलीजागरां, ट्रैफिक पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर जसपाल सिंह को एसएचओ आईटी पार्क, सेक्टर- 49 एसएचओ जयप्रकाश को सेक्टर 3 थाने का एसएचओ, सेक्टर 34 एसएचओ इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह को आईआरबी विंग का प्रभार दिया गया है।
आईटी पार्क एसएचओ रोहताश कुमार यादव को इंस्पेक्टर ट्रैफिक, सेक्टर 39 एसएचओ इंस्पेक्टर इलम रिजवी को ट्रैफिक, सारंगपुर एसएचओ इंस्पेक्टर रोहित कुमार को ट्रैफिक विंग, ऑपरेशन सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर अमनजोत को एसएचओ सारंगपुर, सिक्योरिटी विंग में तैनात इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह सेखों को ऑपरेशन सेल इंचार्ज, पीसीसीसी इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक कुमार को क्राइम ब्रांच, सेक्टर 3 थाना प्रभारी सुखदीप सिंह को सिक्योरिटी विंग, इकोनामिक ऑफेंस विंग में तैनात सत्येंद्र कुमार को सिक्योरिटी विंग ट्रांसफर किया गया है।

छह डीएसपी भी बदले गए : डीएसपी क्राइम एंड हेडक्वर्टर रजनीश कुमार से क्राइम ब्रांच का चार्ज लेते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर नियुक्त किया गया है। शहर में दानिपस कैडर के ज्वाइन करने वाले नए डीएसपी पी. अभिनंदन को एसडीपीओ नॉर्थ ईस्ट तैनात किया गया है। एसडीपीओ नॉर्थ ईस्ट उदय पाल को डीएसपी क्राइम ब्रांच, एसडीपीओ साउथ रहे विकास शयोकंद को डिस्ट्रिक्ट क्राइम ब्रांच सेल डीएसपी लगाया गया है,वही डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन में तैनात डीएसपी दलबीर सिंह को एसडीपीओ साउथ, डिस्ट्रिक्ट क्राइम ब्रांच सेल डीएसपी देवेंद्र शर्मा को लाइन एंड कम्युनिटी पुलिसिंग में तैनात किया गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

मिशन रोज़गार :520 क्लर्क-कम-डेटा एंट्री ऑपरेटरों को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नियुक्ति पत्र सौंपे

चंडीगढ़ : मिशन रोज़गार के तहत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज यहां चंडीगढ़ में सहकारिता विभाग में 520 नवनियुक्त क्लर्क-कम-डेटा एंट्री ऑपरेटरों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।नवनियुक्त आरक्षियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार बने एसजीपीसी अध्यक्ष : धामी को 107 वोट मिले, जागीर कौर को मिले सिर्फ 33 वोट

अमृतसर, 28 अक्तूबर :   शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हरजिंदर सिंह धामी को सोमवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) का अध्यक्ष लगातार चौथी बार चुना गया।   अगले वार्षिक कार्यकाल 2024-2025 के लिए धामी...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब कांग्रेस को एक और झटका : कांग्रेसी विधायक राजकुमार चब्बेवाल आम आदमी पार्टी में शामिल, कांग्रेस से दिया इस्तीफा,

चंडीगढ़ : पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक दल के उप नेता और चब्बेवाल विधायक डॉ. राजकुमार मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर पहुंचे और आम आदमी पार्टी में...
article-image
पंजाब

New AP feeder started from

MLA started new AP feeder by visiting 66 KV sub station – Said, farmers and general consumers will get uninterrupted power supply Hoshiarpur/ Daljeet Ajnoha/June 13 : Former Cabinet Minister and MLA Bram Shankar...
Translate »
error: Content is protected !!