पटियाला : कर्नल बाठ और उसके बेटे से मारपीट की जाँच के लिए चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी ने पटियाला पहुंची कर घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है। सबसे पहले उस ढाबा कर्मी से पूछताछ की गई है, जिसकी शिकायत पर पंजाब पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया था। एसआईटी में एसपी मंजीत श्योराण, डीएसपी ए वेंकटेश, एक इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर शामिल है।
बता दें कि मामले में कर्नल के परिवार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। परिवार ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। उनका कहना था था कि उन्हें पंजाब पुलिस की जांच पर विश्वास नहीं है। इसलिए हाईकोर्ट के आदेश पर चंडीगढ़ पुलिस को मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाने का आदेश दिया गया था।
13 मार्च की रात को पटियाला में पंजाब पुलिस के जवानों द्वारा सेना के कर्नल पुष्पिंदर व उनके बेटे अंगद सिंह के साथ शराब के नशे में मारपीट की गई थी। पुलिस ने कर्नल के बयान लेने के बजाय एक ढाबे पर काम करने वाले व्यक्ति के बयानों पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था और मारपीट करने वाले जवानों को बचाने का प्रयास किया गया था।
पुलिस ने कर्नल की पत्नी को केस दर्ज करवाने के लिए भी इधर से उधर थानों में कई चक्कर कटवाए। इसके बाद यह मामला वेस्टर्न कमांड के अधिकारियों तक भी पहुंचा और पंजाब पुलिस के आलाधिकारियों के साथ कार्रवाई करने को लेकर बातचीत की गई। इसके बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई और पंजाब पुलिस के अधिकारियों द्वारा वीडियो जारी करके सेना से माफी मांगी गई थी।
