चम्बा जल्दी जल्दी में आए थे मुख्यमंत्री -मुख्यमंत्री का चम्बा दौरा राजनैतिक दौरा बनकर रह गया : पवन नैय्यर

by

आनन फानन में अपनी गारंटीयों की घोषणाएं कर रहे सीएम

एएम नाथ। चम्बा
चम्बा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पवन नैय्यर ने हाल ही में चम्बा जिले के मुख्यमंत्री के दौरे पर कहा कि ऐसा लग रहा है मुख्यमंत्री बहुत जल्दी में हैं। सीधे हैलीकॉप्टर से मंच पर आए और मंच के बाद सर्किट हाउस में खाना खाकर वापस भी चले गए। लोग उनसे मिलना चाहते थे, लेकिन उनके पास इसके लिए समय नहीं था।
पूर्व विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि मुख्यमंत्री का चम्बा का दौरा एक राजनैतिक दौरा बनकर रह गया। मुख्यमंत्री पिछली बार भी चम्बा आए थे तो वह जल्दी में दिख रहे थे। जो घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की हैं, वो सब लोगों को बेवकूफ बनाने का काम है। पार्किंग की जो घोषणा वह करके गए हैं, उसके लिए चयनित जगह अभी तक परिवहन निगम के नाम पर ही है। मुख्यमंत्री को झूठ बोला गया है। जो मिनी सैक्ट्रिएट की घोषणा की थी, वह पिछली सरकार के कार्यकाल में हुई थी और उसके लिए बजट का भी प्रावधान कर दिया गया था। एक बार फिर उसके लिए भी यह झूठ बोलकर गए हैं। नैय्यर ने कहा कि प्रदेश सरकार जानती है-उनकी सरकार अब जाने वाली है और आनन फानन में वह अपनी गारंटीयों की घोषणाएं कर रहे हैं। जितनी भी सड़कों के अभी को उद्घाटन और शिलान्यास किए गए हैं, वो सभी केंद्र सरकार की योजना के कार्य हैं। प्रदेश सरकार का इसमें कोई भी योगदान नहीं है और फिर भी ये कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार को गालियां देते रहते हैं।
चम्बा जिले में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि पक्काटाला मार्ग की गुणवत्ता पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अधिशाषी अभियंता को इसकी गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए, वरना पहले वाला हाल फिर भी हो सकता है। लोक निर्माण विभाग में अपने चहेते ठेकेदारों को 6-6 कार्य अवार्ड कर रहे हैं और जो लोग काम में देरी कर रहे हैं उन ठेकेदारों को फिर दोबारा से कार्य मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैडिकल कॉलेज में एक कंपनी जो सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए आई थी, वह कंपनी एक धोखाधड़ी के केस में संलिप्त है और उसके ऊपर कार्यवाही की जा रही है, लेकिन विभाग द्वारा उसको फिर से कार्य दिया जा रहा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आईपीएस द्वारा जो पाइपलाइन बिछाई जा रही है वह खुले में और नालों में बिछाई जा रही है, जो बरसात के मौसम में बह जाएगी। इन सभी कार्यों की जांच होनी चाहिए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा की उड़नपरी सीमा ने रचा इतिहास : एशिया स्तर पर 10,000 मीटर गर्लज़ दौड़ में जीता स्वर्ण

एएम नाथ। चम्बा  : हांग कॉंग में आयोजित एशिया स्तर की 10,000 मीटर गर्लज़ दौड़ में भारत की बेटी हिमाचल प्रदेश के चंबा की उड़नपरी व गोल्‍डन गर्ल नाम से विख्यात सीमा ने शानदार प्रदर्शन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य विजय डोगरा ने कल्याण योजनाओं की समीक्षा की

विभागीय योजनाओं का लाभ दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचाने के दिए निर्देश राज्य अनुसूचित जाति आयोग जून में करेगा चंबा प्रवास , अधिकारियों को सूची तैयार करने के दिए निर्देश एएम नाथ। चंबा : राज्य अनुसूचित जाति...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जनमंच कार्यक्रम में 71 समस्याओं व मांगों में से 36 समस्याओं व 12 मांगो का किया गया निपटारा

शिमला :  शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज ऐतिहासिक रिज मैदान में प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी 25वें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कुटलैहड़ की 5000 कनाल भूमि को शिवा परियोजना के तहत लाने का लक्ष्यः वीरेंद्र कंवर

मंदली में बागवानी विभाग के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली पर आधारित गोष्ठी में बोले वीरेंद्र कंवर ऊनास 10 जनवरीः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है...
Translate »
error: Content is protected !!