चरस और अवैध शराब के साथ पांच युवक गिरफ्तार

by
रोहित जसवाल।  रामपुर  :  शिमला के थाना झाखड़ी और थाना रामपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए चरस और अवैध शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार देर रात पेट्रोलिंग के दौरान की गई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पहले मामले में चरस के साथ चार युवक गिरफ्तार
झाखड़ी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चरस बरामद की है। पुलिस के मुताबिक मुंशी हेड कांस्टेबल संजीव कुमार की अगुवाई में पेट्रोलिंग के दौरान वाहन नंबर HP06B3715 (मारुति डिज़ायर) को जांच के लिए रोका गया। वाहन के डैशबोर्ड की तलाशी लेने पर 45 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बिशम गुप्ता (36 वर्ष), जितेंद्र सिंह (26 वर्ष), पीयूष ठाकुर (25 वर्ष) और यशवंत गुप्ता (31 वर्ष) के रूप में हुई है। ये सभी रामपुर तहसील के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच जारी है।
दूसरे मामले में 12 बोतल अवैध शराब बरामद
रामपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जयदेव सिंह एसएचओ थाना रामपुर के नेतृत्व में पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा गया।आरोपी बहादुर मांझी (52 वर्ष) नेपाल का मूल निवासी है। आरोपी रामपुर के बालक राम के पास ठेकेदार जय सिंह के यहां काम करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से 750 मिलीलीटर की 12 बोतलें (ऊना नंबर-1 ब्रांड) बरामद की हैं।  इस मामले में आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39 (1) ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने रविवार को बताया कि अवैध नशे और शराब की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डिप्टी कमिश्नर ने कोविड संबंधी दी गई बेहतरीन सेवाओं के लिए जी.एम जिला उद्योग केंद्र व ड्रग इंस्पेक्टर को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

दोनों अधिकारियों ने जिले में कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन की सुचारु सप्लाई के लिए निभाई अहम भूमिका जी.एम उद्योग केंद्र अरुण कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह ने डिप्टी कमिश्नर की ओर से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुकेश रेपसवाल ने संभाला चंबा के DC का कार्यभार

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2015 बैच के अधिकारी है मुकेश रेपसवाल एएम नाथ। चंबा, 6 फरवरी : भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2015 बैच के अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने आज चंबा ज़िला के...
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में 74.05% वोटिंग : बैलेट पेपर से टूट सकता है पिछला रिकॉर्ड

शिमला। हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर इस बार कुल 74.05 प्रतिशत वोटिंग की है, लेकिन जब इसमें बैलेट पेपर की संख्या भी जुड़ जाएगी तो इस बार की वोटिंग पर्सेंटेज पिछले सभी रिकॉर्ड...
हिमाचल प्रदेश

पुजारी, ग्रंथी, मौलवी और पादरी के लिए भी न्यूनतम मासिक मानदेय तय

शिमला : धार्मिक स्थलों में कार्यरत कुक, वरिष्ठ अतिथि सहायक, रिसेप्शनिस्ट, स्टोर कीपर, लेखा क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कोषाध्यक्ष आदि को कुशल कामगार की श्रेणी में रखा गया है। इन्हें भी पुजारी,...
Translate »
error: Content is protected !!