गढ़शंकर, 12 अगस्त: चिराग सोनी की स्मृति में गढ़शंकर दाना मंडी में आयोजित तीसरे स्वैच्छिक रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर में 73 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया और चिकित्सा शिविर में 87 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और मुफ्त दवाएं दी गईं।ङ यह कैंप उपकार चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर व शहीद भगत सिंह ट्रस्ट गढ़शंकर के सहयोग से आयोजित किया गया। इस मौके डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी, ओएसडी चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व एमसी दिनेश सोनी, राकेश सोनी, हरीश सोनी, एमसी राजू सोनी, हिमांशु सोनी, गग्गी, दीपक सोनी, सागर, हार्दिक, मन्नत, अनमोल खाक , दर्शन सिंह मट्टू, बीबी शुभाष मट्टू, भूपिंदर राणा, गोल्डी बीहरां, जसविंदर राणा, संदीप शर्मा, विनोद आनंद, गोरव होशियारपुर, कुमार पंकज, रवि, जतिन, सोरव आदि ने हाजिरी लगवाई।