चैत्र नवरात्र मेला के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को सम्नवय स्थापित कर कार्य करने के डॉ. निधि पटेल ने निर्देश

by
बिलासपुर , 19 मार्च : आयुक्त मंदिर श्री माता नयना देवी जी डॉ० निधि पटेल ने चैत्र नवरात्र मेला के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को सम्नवय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले में उप मंण्लाधिकारी नागरिक स्वारघाट तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री नयना देवी को मेला अधिकारी व पुलिस मेला अधिकारी के रूप में तैनात होंगे। मंदिर अधिकारी, सहायक मेला अधिकारी तथा थाना प्रभारी कोट कहलूर सहायक मेला अधिकारी होंगे। मेले के दौरान मंदिर रात्रि 12 बजे बंद होगा जबकि देर रात 2 बजे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए खुलेगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं द्वारा लंगर लगाने के लिए आर्दश चुनाव आचार संहिता के अन्र्तगत निर्वाचन आयोग से इस संबंध में अधिकारी अनुमति लेना सुनिश्चित करें व उसी के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दौरान न्यास सरांय व अन्य स्थानों पर जागरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
कानून व्यवस्था की दृष्टि से मेले को 9 खण्डों में विभाजित किया जाएगा। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए संबंद्ध अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए। उनहोंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाने तथा जाम की समस्या से निपटने के लिए अधिकारी कार्य योजना बनाकर जल्द प्रस्तुत करें। मेले के दौरान विभिन्न दूकानों पर खाद्य पदार्थों की व्यवस्था के प्रति जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियत्रंक अथवा सहायक नियंत्रक विधि माप विज्ञान व फूड सेफटी विभाग निगरानी रखे तथा अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाएं। श्रृद्धालुओं को स्वस्थ सेवाओं की सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला आर्युवेदिक अधिकारी बिलासपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उप मंण्डलाधिकारी स्वारघाट धर्म पाल ने बताया कि मंदिर न्यास नयना देवी मेले के दौरान दवाईयों की खरीद के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री नयना देवी जी को 40 हजार रूपये तथा आर्युवेदिक डिस्पेंसरी श्री नयना देवी जी को 10 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है ताकि सम्बन्धित विभाग द्वारा औपचारिकताएं पूरी की जा सके। मेले के दौरान साफ सफाई व स्वस्छता के लिए खंण्ड विकास अधिकारी व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद व मंदिर अधिकारी संयुक्त रूप से निगरानी करेंगे।
बैठक में उप मंण्डाधिकारी स्वारघाट धर्म पाल, तहसीलदार विपिन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार पुलिस उप अधीक्षक विकांत बौंसला उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

कोविड-19 के चलते ड्राईविंग टैस्ट रद्द

ऊना : एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल ने आज जहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले ड्राईविंग टैस्ट को रद्द कर...
article-image
पंजाब

भूकंप और अग्निकांड जैसे आपदा परिदृश्यों पर आधारित होगा अभ्यास – विपिन ठाकुर

राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर ऊना में बैठक आयोजित ऊना, 5 जून। तहसीलदार ऊना विपिन ठाकुर ने 6 जून को उपमंडल ऊना में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय मेगा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

97 शिकायतों और मांगों का विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने किया समाधान : सलूणी में आयोजित हुआ ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम, 305 लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा 50 अपंगता प्रमाण पत्र जारी

एएम नाथ।  चंबा, (सलूणी) 24 जनवरी :   विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत सलूणी में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।...
पंजाब

बाईक स्वार से लूट : तीन अज्ञात लूटेरों खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस ने बाईक स्वार से मारपीट करके उसे लूटने वाले तीन बाईक स्वार लूटेरों खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस पास दिए बयान में जसपाल सिंह निवासी...
Translate »
error: Content is protected !!