गढ़शंकर। गांव मजारी में सैनिक के घर से चोरों ने ममटी की दरवाजा तोड़ कर घर में पड़े ढाई लाख की नकदी व करीव दस बारह तोले से ज्यादा सोने के गहणों के ईलावा चांदी के गहणे चोर उड़ा ले गए।
बलकार सिंह पुत्र राम चंद सैना में नौकरी करता है तो घर छुट्टी आया हूया था। सताईस फरवरी को पत्नी व बच्चों के साथ गांव में ही शिव मंदिर में भगवद गीता का पाठ सुनने शाम को आठ वजे गए था। जव गयारह वजे रात को घर वापिस गया तो गेट खोला तो अंदर समान विखरा पड़ा था और अलमारियों व ट्रंको के ताले टूटे हुए थे। बलकार सिंह ने बताया कि इस बताया ममटी का दरवाजा तोड़ कर चोर अंदर घुसे और फिर अलमारियों व ट्रंको के ताले तोड़ का समान चोरी कर लिया। इस संबंधी पुलिस को सूचित कर दिया है और सोने व चांदी के गहणों की लिसट बनाकर पुलिस को दे दी जाएगी। बीनेवाल पुलिस चौकी इंचार्ज महिंद्र पाल ने बताया कि इस संबंधी मामला दर्ज कर लिया गया है और शीध्र आरोपी पकड़ लिए जाएगे।
फोटो: ट्रंको व अलमारियों के टूटे ताले व विखरा समान।