गढ़शंकर : जनवादी नोजवान सभा ने रमनदीप फतेहपुर और गुरशरण सिंह के नेतृत्व में सीपीएम कार्यालय से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा तक नशे के विरोध मार्च निकाला । जिसके बाद डीएसपी कगढ़शंकर दलजीत सिंह खख को नशे के विरोध में मांग पत्र सौपां । इस दौरान किसान सभा के प्रांतीय नेता गुरनेक सिंह भजजल, पार्टी के बरिष्ठ नेता रविंदर कुमार नीता , सीटू, महिंदर कुमार बड़ोंयाण विशेष तौर पर शामिल हुए। उक्त नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब कैप्टन की सरकार आई थी तो उन्होंने कहा था कि चार हफ्ते में नशा बंद कर दूंगा और अब भगवंत मान की सरकार है। सरकार बनने से पहले आप नेताओं ने कहा था की कैबिनेट की पहली मीटिंग के बाद ही नशा खत्म कर देंगे, लेकिन दोनों सरकारें नशा रोकने में नाकाम रही हैं । लोगो की गुमराह कर सरकारे बना है और बाद में झूठ बोलते है । लेकिन अब मान सरकार नशे बंद करने के लिए एक साल और मांग कर एक बार फिर भी भगवंत मान सरकार झूठ बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है । यह सरकार का एक और ड्रामा है.” इस मौके पर रेशम सिंह हरभजन सिंह ने भी सबोंधित किया ।