एएम नाथ। कुल्लू : पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कुल्लू दौरे के दौरान कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पर तीखा जुबानी हमला बोला। गारंटियों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए जयराम ने मजाकिया लहजे में कहा कि जनता अब हिसाब मांग रही है। उन्होंने स्थानीय बोली का पुट देते हुए तंज कसा— “एक होली ता 1500, द्वि होली ता 3000, त्रै होली ता 4500 और अब चौथी होली तक 6000 रुपये हो गए हैं, सुंदर सिंह इसका हिसाब दें।”
इसके साथ ही उन्होंने सुंदर सिंह ठाकुर की मंत्री बनने की इच्छा पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी मंशा तो बड़ी है, लेकिन मौजूदा हालात देखकर नहीं लगता कि उनकी मंत्री बनने की मुराद पूरी हो पाएगी।
